छेड़छाड़ के लिए आईपीएल खिलाड़ी गिरफ्तार

इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली पुलिस ने आईपीएल श्रंखला में हिस्सा लेने आए एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लूक पॉमबाश को एक महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
आरोप है कि लूक पॉमबाश ने महिला के साथ एक पांच सितारा होटल में छेड़खानी की और उनके ब्वॉय फ्रेंड के भी मारा पीटा.
महिला एक अमरीकी नागरिक है.
उक्त घटना गुरूवार की बताई जा रही है.
उस दिन दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच दिल्ली में खेला गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने खिलाड़ी के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज किया है और बाद में उन्हें मेडिकल जांच के लिए स्थानीय राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया.
ये घटना तब घटी जब पॉमबाश महिला के होटल के उनके साथ पार्टी कर रहे थे.
चेयरमैन राजीव शुक्ला ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आईपीएल खिलाडियों के व्यवहार के लिए जिम्मेदार नहीं है.
पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी सांसद कीर्ति आजाद ने बयान दिया है कि आईपीएल का नाम भ्रष्ट्राचार, मैच फिक्सिंग और हाथापाई के मामलों में आ ही चुका था अबतक जो कमी थी वो महिलाओं से अभद्र व्यवहार को लेकर था.












