'दीवार खर्च' पर ट्रंप को मेक्सिको की चेतावनी

इमेज स्रोत, Reuters
मेक्सिको ने सीमा पर दीवार बनाने के खर्च को लेकर अमरीका को कड़ी चेतावनी दी है.
विदेश मंत्री लुई वीडेगेरी ने कहा कि यदि अमरीका ने मेक्सिको से होने वाले आयात पर कर लगा कर दीवार का खर्च निकालने की कोशिश तो मेक्सिको भी जवाबी कार्रवाई कर सकता है.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप कह चुके हैं कि मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाई जाएगी और उसका खर्च मेक्सिको से वसूला जाएगा.
वे मेक्सिको से होने वाले आयात पर 20 फ़ीसद कर लगाने का प्रस्ताव भी कर चुके हैं.
मेक्सिको के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को एक रेडियो इंटरव्यू में कहा, "मेक्सिको मुक्त व्यापार में यकीन करता है. पर अमरीका ने इसके निर्यात पर कर लगाया तो हम जवाब देने को मजबूर होंगे. हम हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं रह सकते."

इमेज स्रोत, Getty Images
रिपोर्टों के मुताबिक़, मेक्सिको के विदेश मंत्रालय ने पहले से ही आयोवा, टेक्सस और विस्कॉन्सिन जैसे अमरीकी राज्यों की पहचान कर ली है जिन्हें जवाबी कार्रवाई के तहत निशाना बनाया जा सकता है.
साल 2015 में टेक्सस से सबसे ज़्यादा 92.40 अरब डॉलर का निर्यात मेक्सिको को ही हुआ था.
ट्रंप ने बीते दिनों कहा था कि अमरीका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का काम 'जल्द ही, समय से बहुत पहले ही शुरू हो जाएगा.'
अमरीकी प्रशासन का कहना है कि वह अगले महीने से ही दीवार की डिज़ायन का प्रस्ताव स्वीकार करने लगेगा.

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि वह छह मार्च के आस पास कंपनियों से कहेगी कि वे 'दीवार की डिज़ायन और उसके प्रोटोटाइप पेश करें.'
इसके बाद 20 मार्च तक दीवार की डिज़ायन शॉर्ट लिस्ट कर ली जाएंगी. उसके बाद कंपनियों से दीवार बनाने पर लगने वाला खर्च बताने को कहा जाएगा.













