अमरीका-मेक्सिको: पहले से है एक दीवार...

अमरीकी राज्य कैलिफ़ोर्निया और एरिज़ोना के कुछ हिस्सों में पहले से ही एक दीवार मौजूद है.

अमरीका मेक्सिको सीमा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव में मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का विवादास्पद मुद्दा रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने ज़ोरशोर से उठाया.
अमरीका मेक्सिको सीमा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कैलिफ़ोर्निया और एरिज़ोना सूबे के कुछ हिस्सों में दीवार पहले से मौजूद है. ये पथरीले रेगिस्तान, रेत के टीलों, मीलों तक फैले खेतों से होकर गुज़रती है.
अमरीका मेक्सिको सीमा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दो मुल्कों की सरहदों को भी तय करती है.
अमरीका मेक्सिको सीमा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, उस पार से इस पार दाख़िल होने के रास्तों पर स्पैनिश और अंग्रेजी में लिखे साइन बोर्ड दिख जाते हैं. मालमू पड़ जाता है कि भले ही शहर दो टुकड़ों में बंट गया हो लेकिन वह अभी भी कहीं एक दूसरे जुड़ा हुआ है.
अमरीका मेक्सिको सीमा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मेक्सिको और अमरीका की 2000 मील लंबी सरहद सैन डियागो, कैलिफोर्निया, ब्राउंसविले और टेक्सास से होकर गुजरती है.
अमरीका मेक्सिको सीमा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इस सीमा की निगरानी के लिए चौबीस घंटे सेंसर काम करते हैं, कैमरे नज़र रखते हैं और सैंकड़ों कस्टम और सीमा सुरक्षा अधिकारी मुस्तैद रहते हैं.
अमरीका मेक्सिको सीमा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कैलिफोर्निया और एरिजोना के ट्रंप समर्थक इस बात से सहमत हैं कि दीवार बनाने का खर्च मेक्सिको उठाए. लेकिन कई लोग इससे परेशान भी हैं जिनमें मेक्सिको की सरकार भी एक है.
अमरीका मेक्सिको सीमा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, एक डेमोक्रेट समर्थक ने कहा कि सीमा पर चौकसी की बहुत ज्यादा बात किए जाने से शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान हटने की आशंका है. कैप्शन: समाचार एजेंसी रॉयटर्स