ट्रंप का मेक्सिको सीमा पर जल्द दीवार बनाने का आदेश

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और अमरीका की सीमा पर अभेद्य दीवार बनाने के कार्यकारी आदेश पर दस्तखत कर दिया है.

उन्होंने कहा उनकी सरकार तुरंत इस योजना पर अमल शुरू कर देगी.

डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सीक्योरिटी को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा बैरियर बनाने से अवैध अप्रवासियों और नशीली दवाओं के तस्करों को रोका जा सकेगा.

उन्होंने अमरीका के उन शहरों को दिए जानेवाले कोष में कटौती संबंधी एक दस्तावेज़ पर भी दस्तख़त किया है जो गैरक़ानूनी तरीके से रह रहे अप्रवासियों के पनाहगाह बन गए हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप ने एबीसी न्यूज़ टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मेक्सिको को दीवार बनाने का सौ फ़ीसदी खर्च लौटाना होगा. हालांकि मेक्सिको सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है.

अमरीका-मेक्सिको सीमा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अमरीका और मेक्सिको की सीमा पर गश्ती नाका

अरबों डॉलर के खर्च वाले इस काम के लिए ट्रंप को संसद की मंज़ूरी भी लेनी होगी.

मेक्सिको और अमरीका की सीमा पर 2,000 मील लंबी दीवार बनाना ट्रंप के चुनावी वादों में से एक था.

मेक्सिको अमरीका सीमा

इमेज स्रोत, Reuters

राष्ट्रपति ट्रंप ने देश में सुरक्षा बढ़ाने वाले एक अन्य कार्यकारी आदेश पर भी दस्तख़त किया है.

ऐसी ख़बरें हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप चरमपंथ के संदिग्धों से की जानेवाली पूछताछ के तरीक़ों की भी समीक्षा करनेवाले हैं.

साथ ही वो अमरीका के बाहर सीआईए द्वारा चलाए जानेवाले गुप्त क़ैदख़ानों को दोबारा खोलने की संभावना पर भी विचार कर रहे हैं.

मेक्सिको के राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, डोनल्ड ट्रंप मेक्सिको के राष्ट्रपति एऩरिक पेना निएटो से इस महीने के आख़िर में मुलाकात करनेवाले हैं

ट्रंप ने कहा कि अमरीका की दक्षिणी सीमा पर संकट के हालात हैं.

ट्रंप के शासनादेश के तहत अमरीका-मेक्सिको सीमा पर गश्त बढ़ाने के लिए दस हज़ार आप्रवासन अधिकारियों की नियुक्ति की योजना है.

अमरीका-मेक्सिको सीमा

इमेज स्रोत, Reuters

उन्होंने का कि, "बिना सीमा के कोई देश देश नहीं होता."

डोनल्ड ट्रंप मेक्सिको के राष्ट्रपति एऩरिक पेना निएटो से इस महीने के आख़िर में मुलाकात करनेवाले हैं. उन्होंने कहा कि मेक्सिको के साथ अमरीका के रिश्ते अच्छे रहेंगे.

राष्ट्रपति ट्रंप सात अफ्रीकी और मध्यपू्र्व के देशों से अप्रवासियों के आने पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार कर रहे हैं जिनमें सीरिया, यमन और इराक़ शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)