दीवार के लिए मेक्सिको पर टैक्स लगाएंगे ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप मेक्सिको से अमरीका में आयात किए जानेवाले सामान पर कर लगाने पर विचार कर रहे हैं.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता के मुताबिक इस कर से जमा हुए पैसे को अमरीका और मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
इस योजना की घोषणा मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निएटो के अमरीका दौरे को रद्द करने के बाद की गई है.
राष्ट्रपति निएटो अगले हफ्ते राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत के लिए वॉशिंगटन पहुंचने वाले थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
लेकिन डोनल्ड ट्रंप के ये कहने पर कि सीमा पर दीवार का खर्च मेक्सिको को उठाना होगा, उन्होंने अमरीका का दौरा रद्द कर दिया.
बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने अमरीका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के एक कार्यकारी आदेश पर दस्तख़त किया था.
इस दीवार का खर्च मेक्सिको से वहन करवाना डोनल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान के प्रमुख वादों में से एक था.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता शॉन स्पाइसर ने संवाददाताओं से कहा राष्ट्रपति ट्रंप ने इस योजना के बारे में कांग्रेस सदस्यों से बात की है और वे इसे कर सुधार व्यवस्था का हिस्सा बनाने की योजना पर विचार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मेक्सिको से आनेवाले सामान पर 20 फ़ीसदी कर लगाने से क़रीब दस अरब डॉलर का राजस्व हर साल इकट्ठा होगा.
शॉन स्पाइसर ने कहा, "फ़िलहाल अमरीका नीति निर्यात पर कर लगाने की है जबकि आयात पर कोई कर नहीं लगाया जाता जो कि हास्यास्पद है. आयात कर से दीवार का खर्च आसानी से निकल आएगा."
उन्होंने कहा कि योजना को अंतिम रूप देना अभी बाकी है और कर की न्यूनतम दर पांच फ़ीसदी तक रह सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












