कश्मीर डे पर पाकिस्तान ने दोहराया रुख़

कश्मीर डे

इमेज स्रोत, TWITTER @HI_9A

पाकिस्तान में कश्मीर दिवस के मौक़े पर प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने एक बार फिर कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बुनियादी झगड़ा कश्मीर को लेकर ही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार नवाज शरीफ़ नेकहा, "कश्मीर के मुद्दे को सुलझाये बगैर इस इलाके में अमन-चैन और खुशहाली के सपने को हकीकत में नहीं बदला जा सकता है. अपना मुस्तकबिल तय करने के बुनियादी इंसानी हक की कश्मीरियों की वाजिब लड़ाई को पाकिस्तान अपना नैतिक, कूटनीतिक और राजनीतिक समर्थन देता रहेगा."

पाकिस्तान में 5 फ़रवरी कश्मीर एकता दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है और इस दिन राष्ट्रीय छुट्टी होती है.

नवाज शरीफ

इमेज स्रोत, Getty Images

इस मौक़े पर पाकिस्तानी फौज के पब्लिक रिलेशंस यूनिट आईएसपीआर ने कश्मीर की आजादी को समर्थन देने वाला एक गीत भी जारी किया है.

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कश्मीर डे ट्रेंड कर रहा है. इस सिलसिले में हजारों ट्वीट्स किए जा चुके हैं और इसका सिलसिला जारी है.

ज्यादातर ट्वीट्स में कश्मीरी लोगों के प्रति एकता दिखाने वाली बात कही गई है.

कश्मीर डे

इमेज स्रोत, TWITTER AMMAR BUTT

पाकिस्तान के झेलम के रहने वाले अम्मार बट कहते हैं, "कश्मीरी भले ही भारत के खिलाफ प्रतिरोध जता रहे हों लेकिन उन्हें न तो पाकिस्तान से जुड़ना चाहिए और न ही इंडिया से."

कश्मीर डे

इमेज स्रोत, TWITTER MOHAMMAD RIAZ

क्रिकेटर इमरान खान के समर्थक मोहम्मद रियाज़ ने ट्विटर पर लिखा है, "मैं अपने कश्मीरी भाई-बहनों के साथ हूं."

ऑडियो कैप्शन, यशवंत सिन्हा पांच सदस्यों का दल लेकर कश्मीर गए थे

ज़यान तारिक ने लिखा है, "हम आज कहते हैं कि कश्मीरियों के साथ खड़े हैं. हालात कैसे भी हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कश्मीर हमारा है और रहेगा."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)