पाकिस्तान ने कश्मीर में हिंसा की निंदा की

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान ने भारत प्रशासित कश्मीर में चरमपंथी बुरहान वानी की मौत और उसके बाद हिंसक प्रदर्शनों में 16 लोगों के मारे जाने की निंदा की है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक बयान में इस हिंसा को कश्मीरी लोगों के मानवाधिकार का हनन बताया है.
पाकिस्तान ने अलगाववादी कश्मीरी नेताओं को नज़रबंद किए जाने पर भी चिंता जताई है.
कश्मीर घाटी में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन हुए जबकि भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
राजनाथ ने कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से बात कर हर मदद देने का आश्वासन दिया है.
पुलिस के मुताबिक बुरहान वानी की मौत शुक्रवार को एक मुठभेड़ में हो गई थी जिसके बाद हिंसक प्रदर्शनों में 16 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को कर्फ़्यू के बावजूद कई जगहों से हिंसा की खबरें हैं.
पाकिस्तान ने कहा है कि कश्मीर विवाद का समाधान तभी हो सकता है जब संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में कश्मीरियों को रायशुमारी के ज़रिए उनके भाग्य का फ़ैसला ख़ुद करने दिया जाए.

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












