कश्मीर: फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

इमेज स्रोत, epa
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक़ कश्मीर घाटी में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा रविवार को फिर शुरू हो गई.
हिज़बुल मुजाहीदीन के कथित 'कमांडर' बुरहान वानी की मुठभेड़ में हुई मौत के बाद कश्मीर घाटी में हालात तनावपूर्ण हैं.
शुक्रवार रात से हो रहे प्रदर्शनों में अब तक 16 लोगों को मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, AP
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ केंद्रीय गृहसचिव राजीव महर्षी ने कश्मीर घाटी में हालात को नियंत्रण में बताया.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने आवास पर राज्य के हालात की समीक्षा की.
उन्होंन जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से बातचीत कर हालात से निपटने के लिए उन्हें केंद्र की ओर से हर तरह की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

इमेज स्रोत, epa
वहीं केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, "वह (बुरहान वानी) हिज़बुल मुजाहीदीन का एक कमांडर था, कोई भी भारतीय इस तरह के लोगों के लिए सहानुभूति कैसे रख सकता है?"
उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर में ये अचानक नही हुआ, ये मुद्दा लंबे समय से चल रहा है. आतंकवाद और हिंसा किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं हैं. इसका कोई रेडीमेड हल नहीं है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हालात सामान्य बनाएंगे."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












