हिंसा के बीच, 'कश्मीर को बर्बाद किया' वायरल हुआ

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में कथित चरमपंथी बुरहान वानी की मौत के बाद वहाँ विरोध-प्रदर्शनों और हिंसा में 16 लोगों की मौत हो गई है.
सुरक्षा बलों के 100 जवान और इसी संख्या में प्रदर्शनकारी घायल भी हुए हैं. कश्मीर घाटी में शनिवार को 200 जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए थे और रविवार को भी हो रहे हैं.
कई ज़िलों में कर्फ़्यू लगा हुआ है और स्थिति तनावपूर्ण है.

इमेज स्रोत, AP
उधर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के ट्वीट्स पर सोशल मीडिया में लंबी बहस छिड़ी हुई है.
उमर ने संदिग्ध चरमपंथी बुरहान वानी की एनकाउंटर में मौत के बाद कश्मीर के हालात पर लगातार चार-पांच ट्वीट किए. कई लोगों ने उनकी तीखी आलोचना की है लेकिन कुछ लोग उनके समर्थन में भी सामने आए हैं.
ट्विटर पर #OmarRuinsKashmir यानी 'उमर ने कश्मीर को बर्बाद कर दिया' लगातार ट्रेंड कर रहा है.
बुरहान की मौत के बाद उमर ने लिखा, "बुरहान, कश्मीर में बंदूक उठाने वाले पहले शख़्स नहीं है और ना ही आख़िरी होंगे. हमारी पार्टी नेशनल कांफ़्रेंस का हमेशा से मानना रहा है कि राजनीतिक समस्या का राजनीतिक समाधान ही होना चाहिए."

इमेज स्रोत, Other
उमर ने आगे ये भी लिखा, "कई सालों के बाद मैंने श्रीनगर की एक मस्जिद से आज़ादी के नारे सुने. कश्मीर के लोगों को कल एक नया आइकन मिला है. मेरी बात याद रखिए. अपनी कब्र से उमर इतने लोगों को आतंकवाद से जुड़ने के लिए प्रेरित कर देंगे जितना वो ज़िंदा रहते हुए सोशल मीडिया के ज़रिए ना कर पाते."
उमर ने दावा किया कि उनके मुख्यमंत्री रहते बुरहान वानी ने सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ भी पोस्ट नहीं किया था जिससे उनके आतंकवाद से जुड़ाव को महसूस किया जा सके.

इमेज स्रोत, Other
इसके बाद ट्विटर पर लगातार उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा जा रहा है.
@desh_bhkt के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "जम्मू कश्मीर का ये दुर्भाग्य है कि उसे उमर अब्दुल्ला के जैसा मुख्यमंत्री मिला जो न दूरदर्शी था, न समझदार."

इमेज स्रोत, AP
@betki ने लिखा, "तो उमर जी. आपने जता दिया कि आपकी मंशा आतंकियों को समर्थन देने की है."
@DrShobha लिखती हैं, "विदेशी आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में मानवाधिकारों का ज़बरदस्त उल्लंघन किया है. वहां पर सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकना एक धंधा बन गया है..."
@publicsavant ने लिखा, "हमारी सहनशीलता को हमारी कमज़ोरी ना समझा जाय. हमारे भारतीय सैनिक हर बुरहान वानी का जवाब गोली से देंगे."
तो वहीं उमर का समर्थन करने वालों की भी कमी नहीं है.
@Samar_Anarya के ट्विटर हैंडल से कहा गया, "इतने लोग मारे गए. लगता है कश्मीर 90 के भयावह दशक की ओर लौट रहा है. और ये उमर अब्दुल्ला प्रशासित कश्मीर नहीं भाजपा प्रशासित कश्मीर में हो रहा है."
नीरज नाम के ट्विटर यूज़र लिखते हैं, "मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. उनकी पार्टी कश्मीर में सत्ता में है और हालात ख़राब होने का ज़िम्मेदार उमर अब्दुल्ला को बताया जा रहा है. ग़लत. उमर नहीं बल्कि मोदी ने कश्मीर को बर्बाद किया है."
वहीं @denNehaSingh के ट्विटर हैंडल के मुताबिक़, "सिर्फ़ उमर अब्दुल्ला ही नहीं बल्कि भारत सरकार, पाकिस्तानी घुसपैठ, भाड़े के आतंकी और कश्मीरी लोगों की आपस में घृणा कश्मीर को बर्बाद कर रही है."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












