कराची के होटल में आग में 11 मरे, 70 ज़ख्मी

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तानी शहर कराची के एक लग्ज़री होटल में आग लगने से 11 लोग मारे गए हैं और कम से कम 70 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
रीजेंट प्लाज़ा होटल की रसोई में लगी आग तेज़ी से फैली और जल्द ही इस छह मंज़िला इमारत को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया.

इमेज स्रोत, Reuters
टेलीविज़न ख़बरों में दिखाया गया है कि लोग खिड़कियों से निकल कर चादरों के सहारे नीचे उतर रहे थे.
आग में झुलसे दर्जनों लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें स्थानीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी भी हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
बचने वाले लोगों में से कुछ ने बताया कि वो किस तरह खिड़कियां तोड़ कर और गद्दे नीचे फेंक कर इमारत से छलांग लगाकर आग से बचे.












