इमेज कैप्शन, झरिया में कोयले के भंडार होने का पता 18वीं सदी के अंत में चला. उसके बाद यहां प्राकृतिक संसाधनों का दोहन शुरु हुआ.
झारखंड के झरिया स्थित कोयला खदानों में लगी आग की तस्वीरों को दूसरा सालाना गेटी इमेजेज़ इंस्टाग्राम पुरस्कार मिला.
भारतीय फ़ोटोग्राफ़र रॉनी सेन को इन तस्वीरों के लिए 10,000 डॉलर का अनुदान भी मिलेगा.
रॉनी सेन ने उरुग्वे के क्रिश्चियन रॉड्रीग्ज़ और इथियोपिया के गिरमा बर्टा के साथ यह पुरस्कार जीता है.
सेन ने कहा, "झरिया के खदानों के अंदर यह आग सौ साल से भी ज़्यादा समय से जल रही है. यहां रहने वाले लोग जन्म से ही यह सब कुछ देख रहे हैं. लिहाज़ा, वे सब कुछ जानते हैं और यह उनकी ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है. "
इमेज स्रोत, RONNY SEN
इमेज कैप्शन, घर, मकान, स्कूल, मंदिर और दूसरी तमाम चीज़ें ज़मीन के नीचे धधकती आग में समा चुकी हैं
इमेज स्रोत, RONNY SEN
इमेज कैप्शन, ऊपर धधकती आग और धुआं, नीचे सालों से सुलगती आग
इमेज स्रोत, RONNY SEN
इमेज कैप्शन, आग की वजह से नष्ट हो चुके मंदिर का एक हिस्सा
इमेज स्रोत, RONNY SEN
इमेज कैप्शन, 19वीं सदी के शुरू होते होते पूरा प्राकृतिक संसाधन झरिया इलाक़े से निकाला जा चुका था.
इमेज स्रोत, R0NNY SEN
इमेज कैप्शन, अधिकारी इस्तेमाल होने लायक़ कोयला किसी तरह खदान से निकालने की कोशिश में रहते हैं.
इमेज स्रोत, RONNY SEN
इमेज कैप्शन, ठेके पर काम करने वाले इस मज़दूर को पांच ट्रक कोयला लादने पर तक़रीबन 130 रुपए मिलते हैं
इमेज स्रोत, RONNY SEN
इमेज कैप्शन, तड़के इस खदान के अंदर घुसकर कोयला निकालने के काम में लग जाती हैं ये महिला मज़दूर
इमेज स्रोत, RONNY SEN
इमेज कैप्शन, खदान के अंदर से कोयला निकालने वाला कर्मचारी
इमेज स्रोत, RONNY SEN
इमेज कैप्शन, ये बच्चे माता पिता का इंतज़ार कर रहे हैं, जो खदान के अंदर से कोयला निकालते हैं
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)