आग से जूझता एक शहर

चिली का बंदरगाह शहर वॉलपेराईसो इन दिनों भीषण आग से जूझ रहा है. आग से 150 मकान नष्ट हो गए जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

चिली आग
इमेज कैप्शन, चिली के वॉलपराइसो शहर में भीषण आग से सैकड़ों घर जल कर खाक़ हो चुके हैं. आसपास की पहाड़ी क्षेत्र के जंगल से यह आग रिहाईशी इलाके में फैली.
चिली आग
इमेज कैप्शन, आग में फंसे जानवरों को निकालने के लिए बड़ी संख्या में राहतकर्मी जुटे हैं.
चिली आग
इमेज कैप्शन, कुछ लोगों को घर वापस लौटने की इजाज़त मिल गई है लेकिन उनके घर इस आग में तबाह हो चुके हैं.
चिली आग
इमेज कैप्शन, आग 2100 एकड़ के क्षेत्र में फैल गई है. आग बुझाने के लिए हैलीकॉप्टर और विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
चिली आग
इमेज कैप्शन, हालांकि आम नागरिक भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों के मुताबिक़ इस पर पूरी तरह से काबू पाने में 20 दिन से ज़्यादा लग सकता है.
चिली आग
इमेज कैप्शन, चिली के इस तीसरे सबसे बड़े शहर में कई लोगों की मौत हो गई जबकि हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.
चिली आग
इमेज कैप्शन, राहतकर्मियों की टोली प्रभावित इलाके में राहत एवं बचाव के लिए पहुंची हुई है और देश भर से मदद भेजी जा रही है.
चिली आग
इमेज कैप्शन, सरकार ने आग में जान गंवा चुके लोगों के परिवार को फ़ौरन आर्थिक मदद देने की बात कही है.
चिली आग
इमेज कैप्शन, बेघर लोगों के लिए अस्थाई निवास तैयार किए गए हैं.