|
मनमोहन संसदीय दल के नेता चुने गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केंद्र सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसके तहत मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में मनमोहन सिंह को नेता चुना गया. अब मनमोहन सिंह राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर सकेंगे. साथ ही इस बैठक में सोनिया गांधी को संसदीय दल का चेयरमैन और प्रणब मुखर्जी को लोकसभा में पार्टी का नेता चुना गया. अब बुधवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की बैठक आयोजित की गई है. जनार्दन द्विवेदी का कहना था, "मंगलवार को हम उन दलों के साथ बैठक करेंगे जो चुनाव में हमारे साथ थे. इसी में तय होगा कि नई सरकार में किसे शामिल किया जाए." बार-बार ये पूछे जाने पर कि क्या राष्ट्रीय जनता दल (राजद) या लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सरकार में शामिल होंगी, उनका जवाब था, "हमने कह दिया कि हम चुनाव पूर्व गठबंधन में शामिल दलों के साथ बैठ कर ही ये तय करेंगे और प्रीपोल एलायंस का क्या मतलब है, ये आप जानते हैं." ग़ौरतलब है कि राजद, लोजपा और समाजवादी पार्टी का कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर सहमति नहीं होने के कारण चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं हो सका था. पिछली लोकसभा भंग इससे पहले सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को अपना इस्तीफ़ा और 14वीं लोकसभा भंग करने का प्रस्ताव सौंपा था. इसके बाद राष्ट्रपति ने 14वीं लोकसभा को भंग कर दिया था और नई व्यवस्था होने तक मनमोहन सिंह को बतौर कार्यवाहक प्रधानमंत्री काम करते रहने को कहा था. इसके बाद सोमवार शाम को चुनाव आयोग ने 15वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की पूरी सूची राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को सौंप दी थी. मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने राष्ट्रपति भवन में बताया, '' हमने राष्ट्रपति को लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की औपचारिक सूची सौंप दी है. इसके साथ ही अब सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.'' उल्लेखनीय है कि 2004 में मनमोहन सिंह ने 22 मई को शपथ ली थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रपति ने 14वीं लोकसभा भंग की18 मई, 2009 | चुनाव 2009 आडवाणी ही होंगे विपक्ष के नेता18 मई, 2009 | चुनाव 2009 समीक्षा और सरकार गठन का दौर18 मई, 2009 | चुनाव 2009 कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे लालू17 मई, 2009 | चुनाव 2009 'वरुण और मोदी के कारण नुक़सान'17 मई, 2009 | चुनाव 2009 सपा का यूपीए को समर्थन का फ़ैसला17 मई, 2009 | चुनाव 2009 सरकार बनाने को तैयार मनमोहन सिंह16 मई, 2009 | चुनाव 2009 सहयोगियों की तलाश में जुटे विभिन्न दल15 मई, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||