|
पाक अख़बारों में नई सरकार से उम्मीदें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सभी समाचार पत्रों ने भारत में लोकसभा चुनाव के परिणामों की ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है और उनमें सोनिया गाँधी और मनमोहन सिंह छाए हुए हैं. अंग्रेज़ी, उर्दू और अन्य भाषाओं के अख़बारों ने चुनाव परिणाम के ख़बर को पहले पन्ने पर छापा है और अधिकतर अख़बारों ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्वीर भी लगाई है. अंग्रेज़ी के सबसे बड़े अख़बार डेली डॉन ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर स्थान दिया है और साथ सोनिया गांधी की तस्वीर भी लगाई है. अख़बार का शीर्षक है, “इंडियन वोटर्स चूज़ मिडल पाथ’’ यानी भारतीय मतदाताओं ने बीच का रास्ता चुना है. अख़बार ने अपनी ख़बर में लिखा है कि अप्रत्याशित जीत के बाद मनमोहन सिंह दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में काफ़ी बढ़त ले ली है. अख़बार आगे लिखता है कि इन चुनावों में सबसे ज़्यादा नुक़सान भारतीय जनता पार्टी, वामदलों और बहुजन समाज पार्टी को हुआ है. उर्दू अख़बार रोज़नामा जंग ने भी चुनाव परिणामों की ख़बर को पहले पन्ने पर छापा है. अख़बार का शीर्षक है, “ भारत, इंतख़ाबात में कांग्रेस इत्तेहाद की तारीख़ी फतह, बीजेपी ने शिकस्त तसलीम कर ली.” यानी भारतीय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत प्राप्त की और भाजपा ने हार स्वीकार कर ली. उर्दू में भी प्रमुखता अख़बार लिखता है कि भारत में कांग्रेस और उसके नेतृत्ववाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है, कांग्रेस ने बंगाल जो कि वामदलों का गढ़ माना जाता है, वहाँ भी विजय प्राप्त की है. अख़बार के अनुसार राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने लोकसभा परिणाम आने और कांग्रेस की जीत के बाद नई सरकार के गठन के लिए क़ानूनी विशेषज्ञों से सलाह शुरु कर दी है. एक और अंग्रेज़ी अख़बार द न्यूज़ ने भी इस ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है. अख़बार का शीर्षक है, “कांग्रेस लेड एलायंस विन्स इंडियन इलेक्शन” यानी कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने भारतीय चुनाव जीत लिया. अख़बार लिखता है कि भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सत्तारूढ़ गठबंधन ने चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद अपनी सरकार को ओर मज़बूत बना दिया है. अख़बार के मुताबिक सोनिया गांधी ने इस बात पर बल दिया है कि मनमोहन सिंह ही दोबारा प्रधानमंत्री होंगे और अगर वे चाहें तो राहुल गांधी उनके मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. उर्दू अख़बार रोज़नामा एक्सप्रेस ने भी भारतीय चुनाव की ख़बर को पहले पन्ने पर छापा है. अख़बार ने अपनी ख़बर में लिखा है कि भारतीय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को निर्णायक जीत हासिल हुई है और मनमोहन सिंह ने जनता का धन्यवाद दिया है. इस अख़बार की एक और ख़बर के अनुसार राष्ट्रपति आसिफ़ ज़रदारी ने कहा है कि भविष्य में भारत पाकिस्तानी उत्पादों की मंडी होगा. अंग्रेज़ी अख़बार डेली टाइम्स का शीर्षक है, “इंडिया वोट्स फोर होप, रिजेक्ट रिलीजन, कास्ट” यानी भारत ने उम्मीद के लिए मतदान किया और धर्म, जाति को नकार दिया. अख़बार लिखता है कि कांग्रेस की जीत ने सरकार को और स्थिर कर दिया है और जनता को अर्थव्यवस्था में सुधार और पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंधों की उम्मीद है. अख़बार ने मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की तस्वीर को भी पहले पन्ने छापा है और लिखा है कि सिंह ने इतिहास रच दिया है. अख़बार के अनुसार राहुल गाँधी की वजह से युवा वर्ग ने इस चुनाव में बढ़ चढ़ कर भाग लिया. एक और अंग्रेज़ी अख़बार द नेशन ने भी इस ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है. अख़बार का शीर्षक है. “कांग्रेस लेड एलायंस विन्स इलेक्शन” यानी कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने चुनाव जीत लिया है. अख़बार ने लिखा है कि इन चुनावों ने भाजपा नेता आडवाणी का अध्याय समाप्त कर दिया और जनता ने उनको नकार दिया. प्रधानमंत्री बनने का उनका सपना साकार नहीं हो सका. कुछ समाचार पत्रों ने भारतीय चुनाव पर संपादकीय भी लिखे हैं और कुछ ने विशेष पन्ने भी प्रकाशित किए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें सरकार बनाने को तैयार मनमोहन सिंह16 मई, 2009 | चुनाव 2009 क्या प्रतिक्रिया होगी पड़ोसी देशों की?16 मई, 2009 | चुनाव 2009 जनादेश 2009: पल-पल बदलता घटनाक्रम16 मई, 2009 | चुनाव 2009 उड़ीसाः बाहर होती दिख रही है भाजपा16 मई, 2009 | चुनाव 2009 सहयोगियों की तलाश में जुटे विभिन्न दल15 मई, 2009 | चुनाव 2009 समर्थन के लिए शर्त रखी नीतीश ने15 मई, 2009 | चुनाव 2009 क्या है मुस्लिम पार्टियों की राजनीति?15 मई, 2009 | चुनाव 2009 राजनाथ की हुई अमर सिंह से मुलाक़ात14 मई, 2009 | चुनाव 2009 | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||