|
जनादेश 2009: पल-पल बदलता घटनाक्रम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की 15वीं लोकसभा के लिए हुए चुनावों की मतगणना जारी है, इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी ख़बर पर बीबीसी हिंदी डॉटकॉम की पैनी नज़र है. पेश है जनादेश-2009 से जुड़ी मतगणना और पल-पल बदलते घटनाक्रम की कहानी: ************************************************************ 16 मई, 2254 IST, लखनऊ से रामदत्त त्रिपाठी
जनादेश ने स्पष्ट कर दिया कि ईमान ठीक होना चाहिए, नीयत ठीक होनी चाहिए. मतदाताओं ने भ्रष्टाचार को नकार दिया है, सारी पार्टियों को मिलने वाले जनादेश यही संकेत देते हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की उम्मीद जागी है. 16 मई, 2250 IST, इंदर मल्होत्रा, वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक भाजपा ने सारे मुद्दे छोड़ दिए, उनसे दो बड़ी ग़लतियाँ हुई हैं, एक ये कि उनके पास आर्थिक स्थिति पर कुछ कहने को नहीं रहा, दूसरे ये कि उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सीधा निशाना बनाया जो उन्हें नहीं करना चाहिए था. जब प्रधानमंत्री ने जवाब दिया तो सब चौंक गए. 16 मई 2200, दिल्ली से संजीव श्रीवास्तव
इस चुनाव में गुजरात में नरेंद्र मोदी का जादू नहीं चला है. इस चुनाव में 'लौह पुरुष' को जिस निराशा का सामना करना पड़ा है कहीं वैसा ही विकास पुरुष के साथ तो नहीं होगा, यह आने वाला समय बताएगा. 16 मई 2145, महाराष्ट्र से कुमार केतकर, वरिष्ठ पत्रकार महाराष्ट्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की राजनीति जहाँ फ़ेल हो गई है, वहीँ जैसा कि कहा जा रहा था कि बहुजन समाज पार्टी अपना प्रदर्शन बेहतर कर सकती है वह नहीं हुआ. इसका मुख्य कारण यह है कि जिस जाति के बूते उत्तर प्रदेश में मायावती सत्ता में है उस जाति के लोग महाराष्ट्र में हैं ही नहीं जहाँ से उन्हें समर्थन मिल सकता था. इस चुनाव से यह भी स्पष्ट है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का शरद पवार के बिना कोई अस्तित्व नहीं दिखता है. 16 मई 2130, बिहार से मणिकांत ठाकुर
बिहार में चुनाव परिणाम जहाँ एक अध्याय की समाप्ति की ओर इशारा करते हैं वहीं दूसरी ओर यह एक नई राजनीति को जन्म देने वाला है. इस बार चुनाव में जितने भी बाहुबली नेता या उनके संबंधी थे सभी को जनता ने नकारा है. जहाँ राज्य में कांग्रेस को ज़मीन हासिल हुई है वही राजद और लोजपा का सफ़ाया हो गया है. 16 मई 2110, आंध्र प्रदेश से उमर फ़ारुक़
आंध्र प्रदेश का फ़ैसला चकित कर देना वाला है. जहाँ विपक्षी पार्टी चुनावी नतीजे को लेकर आश्चर्य व्यक्त कर रही है वहीं कांग्रेस ख़ुद भी अपनी सफलता पर विश्वास नहीं कर पा रही है. चिरंजीवी की प्रजाराज्यम पार्टी ने तेलगू देशम पार्टी और उनके सहयोगी दलों के वोट काटे हैं जिसका फ़ायदा कांग्रेस को मिला है. 16 मई, 21 IST, इंदर मल्होत्रा, वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक केरल में वामपंथियों के हार की दो वजहें रही. पहली बात तो यह कि वहाँ पर मार्क्सवादियों में आपसी फूट थी. राज्य के मुख्यमंत्री जिनकी छवि एक ईमानदार राजनेता की है उन्हें हटाने की माँग हो रही थी. दूसरी बात कि वहाँ पर पार्टी ने मदनी जैसे कट्टपंथी नेता से इस चुनाव में हाथ मिलाया जिसे जनता ने नकारा है. कह सकते हैं कि मार्क्सवादी पार्टी दंभ और गलत नीतियों का शिकार हुई. 16 मई, 2055 IST, कोलकाता से सुबीर भौमिक
पश्चिम बंगाल में वामपंथी पार्टियों की हार के लिए सिंगूर और नंदीग्राम में किसान विरोधी राज्य सरकार की नीतियाँ ज़िम्मेदार हैं न कि भारत-अमरीका परमाणु समझौते का विरोध करना. यहाँ ये समझौता कोई मुद्दा नहीं था. सरकार के ख़िलाफ़ एन्टी एन्कैंबेंसी यानी सत्ता विरोधी लहर भी थी, जो किसानों की ज़मीनें ज़बर्दस्ती अधिग्रहण करने की नीतियों से पनपी हैं. कुछ पर्यवेक्षक ये भी कह रहे हैं कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के एक साथ चुनाव लड़ने से वामपंथी पार्टियाँ हारी हैं तो वो भी मुग़ालते में हैं, क्योंकि वर्ष 2001 में भी ये दोनों पार्टियों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और इनका कुछ नहीं बिगाड़ सके थे. 16 मई, 2032 IST, राजनीतिक विश्लेषक दीलीप अवस्थी उत्तर प्रदेश के नतीजों से एक बात साफ़ हो गया है कि मायावती के प्रधानमंत्री बनने का सपना टूट गया है. एक तरह से ये मायावती की हार है क्योंकि 2007 के विधानसभा चुनावों में जो नतीजे आए थे उनके अनुसार मायावती को 48 सीटें जीतनी चाहिए थीं, लेकिन वो 20 के क़रीब सिमट रही हैं. हालाँकि उन्होंने वर्ष 2004 के लोकसभा चुनावों से अच्छा प्रदर्शन किया है. जहाँ तक राज्य में कांग्रेस के अप्रत्याशित प्रदर्शन का मामला है तो इसमें मुसलमानों के वोटों ने मुख्य भूमिका निभाई है. कांग्रेस ने पहले सपा के साथ चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला किया होता तो शायद और सीटें भी मिल सकती थीं. लेकिन मीडिया में जो बात कही जा रही है कि राहुल गाँधी का जलवा चल गया है तो इस बात मैं सहमत नहीं हूँ. 16 मई, 2012 IST, संकर्षण ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार पश्चिम बंगाल में वामपंथी पार्टियों की हार से वहाँ की सरकार पर फ़िलहाल कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन मार्क्सवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर इसका प्रभाव ज़रूर पड़ेगा. पार्टी के महासचिव प्रकाश कराट के नेतृ्त्व पर सवाल ज़रूर खड़े किए जाएंगे और इस सिलसिले में सोमनाथ चटर्जी का ताज़ा बयान इशारा करता है, जिसमें उन्होंने कराट को कटघरे में खड़ा किया है और कहा है कि उन्हें इस्तीफ़ा देना चाहिए. लेकिन एक बात ज़रूर है कि पश्चिम बंगाल की जो समाजिक स्थिति है, उसमें वामपंथी पार्टियों का वहाँ जलवा बाक़ी रहेगा, पर हाँ, कुछ समय के लिए धूमिल ज़रूर होगा. 16 मई, 1945 IST, मेघनाद देसाई, वरिष्ठ टीकाकार नई सरकार में इस बार वामपंथी पार्टियाँ नहीं होंगी, ऐसे में आर्थिक उदारीकरण और सुधार के क़दम ज़्यादा ज़ोर-शोर से उठेंगे, और जो आर्थिक सुधार वामपंथी पार्टियों की वजह से नहीं हो पा रहा था वो अब हो सकेगा. 16 मई, 1815 IST, अरुण जेटली, भाजपा के प्रवक्ता जनता ने इस चुनाव में सत्ता का अधिकार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन को दिया है. भारतीय जनता पार्टी मनमोहन सिंह और सोनिया गाँधी को बधाई देती है. आडवाणी जी ने विपक्ष के नेता का पद छोड़ने की मंशा ज़ाहिर की है लेकिन पार्टी ने इससे मना किया है. पार्टी अध्यक्ष उनसे बात करेंगे. 16 मई, 1625 IST, सोनिया गाँधी, 10 जनपथ, नई दिल्ली मैं इस जनादेश के लिए भारत के लोगों का धन्यवाद करती हूँ. लोगों ने कांग्रेस में अपना विश्वास जताया है. लोगों को मालूम है कि उनके लिए क्या अच्छा है और उन्हें मालूम है कि किसे चुनना उनके लिए सही है. वर्ष 2004 में हमने मनमोहन सिंह के नेतृत्व में लोगों से जो वादे किए थे, उस क्रम को आगे भी जारी रखने का प्रयास किया जाएगा. मैंने, राहुल और पार्टी ने बार-बार मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री पद पर आने की बात कही है. राहुल मंत्रिमंडल में शामिल हों या नहीं, ये प्रधानमंत्री तय करें. 16 मई, 1620 IST, मनमोहन सिंह, 10 जनपथ, नई दिल्ली लोगों ने बहुत ही स्पष्ट शब्दों में कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की है. यह जनादेश यूपीए के लिए है और लोगों ने एक बार फिर से सोनिया गांधी के नेतृत्व में और राहुल गांधी जैसे उभरते युवा नेतृत्व के पक्ष में अपनी राय दी है. हमारी पूरी कोशिश होगी कि लोगों को एक ऐसी सरकार दें जो लाभदायक हो. हम यह तय करेंगे कि देश को विकास देने वाली, धर्मनिरपेक्ष और शांति स्थापित करनेवाली सरकार मिले. मेरा प्रयास होगा कि राहुल भी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनें. 16 मई, 1545 IST, लखनऊ से रामदत्त त्रिपाठी
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को जनता ने आशा से भी अधिक समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उम्मीद थी कि राज्य में उसे कम से कम 20 फ़ीसदी मत मिले होंगे लेकिन उम्मीद से भी अधिक 26 प्रतिशत वोट मिला है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी को राज्य में 20 से अधिक सीटें मिलेंगी. 16 मई, 1515 IST, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मतदाताओं ने जो समर्थन हमें दिया है उसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ. विकास के नाम पर लोगों ने वोट दिया है और ऐसे में हमारी ज़िम्मदारी और बढ़ गई है और इस जनादेश के बाद हमें विकास पर और ज़ोर-शोर से काम करने की ज़रूरत है. ये जीत पिछले तीन साल में बिहार सरकार के अच्छे काम का फल है. मेरा ध्यान सिर्फ़ बिहार पर है. मेरी यही कोशिश होगी कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, क्योंकि बिहार विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है. बिहार की जनता ने सकारात्मक वोट दिया है. 16 मई, 1452 IST, पटना से अमरनाथ तिवारी मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निवास स्थान के बाहर हूँ. यहाँ जश्न जैसा माहौल है. नतीजों के बाद केंद्रीय रेलमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निवास स्थान पर मायूसी का माहौल है. 16 मई, 1441 IST, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
पूरे नतीजे आ जाने के बाद ही मैं किसी पार्टी से गठबंधन के बारे में कोई बात कर सकता हूँ, इस सिलसिले में पार्टी की बैठक होने वाली है और उसमें ही फ़ैसला लिया जाएगा. मेरे सामने उड़ीसा का विकास सबसे बड़ा मुद्दा है और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना सबसे बड़ी चुनौती है. 16 मई, 1420 IST, लोजपा नेता रामविलास पसवान
मैं अपनी हार स्वीकार करता हूँ, राजनीति में जीत-हार होती रहती है. मैंने अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास के काम किए हैं और मैं हार के कारणों पर विचार करूँगा. 16 मई, 1340 IST, दिल्ली से संजीव श्रीवास्तव
यह जनादेश चार स्पष्ट संकेत दे रहा है. सबसे पहला यह कि ताज़ा जनादेश मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के पक्ष में जाता नज़र आ रहा है. हालांकि इससे भी बड़ा संकेत यह है कि देश की राजनीति में आगे का चेहरा राहुल गांधी का है. 16 मई, 1243 IST, कांग्रेस नेता शशि थरूर
मैं लोगों के प्यार और समर्थन से बहुत आनंदित हूँ और मैं उनका शुक्रगुज़ार हूँ. लोगों को मुझसे बहुत सी उम्मीदे हैं और मेरी यह कोशिश होगी कि मैं उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरू. अच्छा काम करूँ यही मेरी कोशिश होगी. 16 मई, 1232 IST, सीपीआई नेता एबी बर्धन
इसमें कोई शक नहीं है कि कांग्रेस पार्टी जीत चुकी है, मैं उन्हें बधाई देता हूँ. हम लोग हमेशा विपक्ष में रहे हैं और एक बार फिर विपक्ष में बैठेंगे और ग़रीबों के मुद्दों को उठाते रहेंगे. कांग्रेस को हमारी पार्टी के समर्थन की आवश्यकता नहीं है, ऐसे में हम कांग्रेस से क्यों चिपके रहें? जो भी जनादेश मिलेगा उस पर आगामी 19, 20 और 21 मई को पार्टी की बैठकों में समीक्षा की जाएगी. 16 मई, 1215 IST, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह
अब तक के रुझान अप्रत्यशित रहे हैं और उम्मीद के विरुद्ध नतीजे सामने आ रहे हैं. पूरे परिणाम आने के बाद आज शाम पार्टी की बैठक में हार के कारणों पर समीक्षा की जाएगी. लाल कृष्ण आडवाणी हमारे नेता है और रहेंगे. 16 मई, 1139 IST, दिल्ली से शिल्पा कनन दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के सदर दफ़्तर पर जीत का जश्न शुरू हो गया है. कांग्रेस पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता पार्टी दफ़्तर 24 अकबर रोड पहुँच रहे हैं. पुलिस ने दफ़्तर के सामने की सड़क पर बाधाएं खड़ा करना शुरु कर दिया है. 16 मई, 1135 IST, दिल्ली से संजीव श्रीवास्तव
केरल के बाद अब पश्चिम बंगाल से भी वाम मोर्चे के लिए निराश करनेवाले रुझान आने लगे हैं. तो क्या इसे तीन दशक लंबे वाम वर्चस्व के खात्मे का संकेत माना जाए... शायद. 16 मई, 1130 IST, कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद
ताज़ा रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि यूपीए को स्पष्ट बहुमत हासिल होने जा रहा है और हम सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. यूपीए सबसे बड़े गठबंधन के रूप से उभर रहा है और बहुमत हासिल कर लेगा. हमें उम्मीद है कि राष्ट्रपति सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगी. हम भाजपा और शिव सेना को छोड़कर सभी दलों के समर्थन का स्वागत करेंगे. 16 मई, 1123 IST, भाजपा नेता बलबीर पुंज
ताज़ा रुझान भाजपा के लिए निराशाजनक है. शाम को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी जिसमें चुनाव नतीजों पर चर्चा होगी. 16 मई, 1057 IST, हैदराबाद से उमर फ़ारूक़
आंध्र प्रदेश में विधानसभा की कुल 294 सीटों के रुझान के अनुसार पहली बार राज्य में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. हालाँकि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर आ सकती है. कांग्रेस 128, टीडीपी 130, प्रजाराज्यम पार्टी को 25 सीटों पर आगे चल रही हैं. जबकि मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन सात सीटों पर आगे है. 16 मई, 1054 IST, जम्मू से बीनू जोशी
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के जम्मू इलाक़े की दोनों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. ये दोनों सीटें पहले भी कांग्रेस के पास थीं. पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अमर नाथ ज़मीन विवाद के कारण पैदा हुए सांप्रदायिक माहौल में जम्मू की 11 सीटों पर विजय हासिल की थी, लेकिन फ़िलहाल ऐसा लग रहा है कि भाजपा लोकसभा की उधमपुर और जम्मू सीटें हार रही है. 16 मई, 1018 IST, कोलकाता से सुबीर भौमिक
पश्चिम बंगाल में तीसरे दौर की मतगणना के रुझान वामपंथी पार्टियों के लिए निराशजनक हैं. राज्य की कुल 42 सीटों में से वामपंथी पार्टियाँ 12 सीटों पर पिछड़ रही हैं. जबकि विपक्षी गठबंधन तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस को 22 सीटों पर बढ़त है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को भी एक सीट पर बढ़त हासिल है. 16 मई, 1004 IST, दिल्ली से संजीव श्रीवास्तव
मतगणना का ताज़ा रुझान अब यह संकेत दे रहा है कि भारत के मतदाता ने यूपीए के पक्ष में अपना जनादेश दिया है. जनादेश के ताज़े रुझानों ने कई राजनीतिक पंडितों और विश्लेषकों को ग़लत साबित कर दिया है. ऐसा लग रहा है कि मतदाता ने क्षेत्र, जाति और संप्रदाय के दायरे से ऊपर उठकर मतदान किया है. हालांकि स्थिति अभी भी बदल सकती है पर अभी तक जितनी सीटों का रुझान मिला है, उनमें यूपीए को 50 प्रतिशत से ज़्यादा पर बढ़त मिलती नज़र आ रही है. ये रुझान बदलेंगे, इसके आसार कम दिख रहे हैं. 16 मई, 1002 IST, दिल्ली से मिल्टन एनकोसी
मैं अभी-अभी प्रधानमंत्री के निवास स्थान से गुज़रा हूँ. वहाँ दरवाज़े पर वर्दीधारी के साथ-साथ सादे कपड़े पहने भी सुरक्षा गार्ड तैनात थे. आप ये बात कतई तौर तो नहीं कह सकते कि पूरा देश इस काँटे की लड़ाई का इंतज़ार कर रहा है, पर ये नतीजे तय करेंगे कि किसका इस दरवाज़े से रोज़ आना जाना होगा और इस निवास स्थान को अपना घर कहेगा. 16 मई, 1001 IST, श्रीनगर से अल्ताफ़ हुसैन
राज्य में वोटों की गिनती का काम तय समय से थोड़ा देर बाद शुरू हुआ. संवेदनशील राज्य होने की वजह से मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं. हिंसा और विरोध प्रदर्शनों की आशंका है. राज्य की छह सीटों के लिए मतों की गिनती हो रही हैं. जहाँ मतदान को लेकर आम मतदाताओं में जोश नहीं दिखा था वहीं नतीजों पर सबकी नज़र है क्योंकि चुनाव परिणाम का असर राज्य की राजनीति पर भी पड़ेगा. 16 मई, 0912 IST, कोलकाता से सुबीर भौमिक
तनावपूर्ण माहौल में मतों की गिनती का काम जारी है, अधिकतर मतगणना केंद्रों पर पार्टी समर्थकों की भीड़ देखी जा रही है. आम लोगों में काफ़ी जोश है. माना जा रहा है कि राज्य में सत्ताविरोधी लहर का असर नीतीजों में भी दिखेगा. राज्य में मुख्य मुक़ाबला वामपंथी पार्टियों और कांग्रेस-तृणमूल कांग्रेस गठबंधन के बीच है. मैं साफ़ तौर पर यह कह सकता हूँ कि राज्य की कुल 42 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस की सीटें ज़रूर बढ़ेंगी, लेकिन कितनी बढ़ेंगी कहा नहीं जा सकता है. अभी तक सिर्फ़ एक रुझान मिल सका है, जिसके के मुताबिक़ भाजपा नेता जसवंत सिंह पीछे चल रहे हैं. 16 मई, 0831 IST, हैदराबाद से उमर फ़ारूक़
राज्य भर में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के मतों की गिनती जारी है. लोगों में नतीजों के लेकर काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है. ज़्यादातर लोगों की नज़रे फ़िल्म से राजनीति में आए चिरंजीवी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टियों पर है. राज्य में मतों की गिनती के बीच माहौल काफ़ी तनापूर्ण है इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजा़म किए गए हैं. 16 मई, 0825 IST, पटना से मणिकांत ठाकुर
पटना में अनुग्रह नारायण कॉलेज परिसर में मतगणना का काम शुरू हो चुका है. कॉलेज परिसर के बाहर और अंदर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. मीडियाकर्मियों का भी जमावड़ा है. जहाँ राज्य की सत्ताधारी जनता दल युनाटेड और भारतीय जनता पार्टी के ख़ेमे में हलचल देखी जा रही है वहीं राष्ट्रीय जनता दल के ख़ेमें थोड़ा मायूसी है. कॉलेज परिसर में मौजूद पार्टी समर्थकों की ज़ुबान पर बस एक ही सवाल है, आगे क्या? 16 मई, 0810 IST, लखनऊ से रामदत्त त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश में मतगणना शुरू हो गई है. प्रशासन ने संभावित हिंसा की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं और जीत से जुड़े जुलूसों पर पाबंदी लगा दी है. टिकाकारों की राय में राज्य के चुनावी नतीजे मुख्यमंत्री मायावती की भावी हैसियत तय करेंगी. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों का असर राज्य की राजनीति पर भी पड़ेगा और इससे राज्य के राजनीतिक समीकरण बन-बिगड़ सकते हैं. मुख्य मुक़ाबला समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है जबकि कांग्रेस भी अरसे बाद लड़ाई में है. 16 मई, 0800, दिल्ली से रेहान फज़ल
दिल्ली सहित पूरे देश में मतगणना का काम शुरू हो चुका है. दिल्ली में जहाँ आम लोगों में चुनाव नतीजों को लेकर काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है वहीं नेताओं की साँसें अटकी हुई हैं. मतों की गिनती की शुरूआत डाक के ज़रिए पड़े मतों से हुई, फिर बाद में ईवीएम में पड़े मतों की गिनती शुरू हुई. दिल्ली में सात लोकसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिए कुल आठ मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें चुनाव के विभिन्न चरण और अहम राज्य03 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 लोकसभा चुनाव 2009: शुरुआती रुझान और परिणाम16 मई, 2009 | चुनाव 2009 यूपीए को भारी बढ़त लेकिन चिदंबरम् हारे, भाजपा ने हार मानी16 मई, 2009 | चुनाव 2009 नायडू, नवीन, नीतीश की अहम भूमिका16 मई, 2009 | चुनाव 2009 सहयोगियों की तलाश में जुटे विभिन्न दल15 मई, 2009 | चुनाव 2009 | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||