|
लोकसभा चुनाव 2009 के परिणाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए मतों की गिनती 16 मई, शनिवार हुई. कांग्रेस को मिली 205 सीटों के साथ ही यूपीए गठबंधन बहुमत के क़रीब पहुँच गया है. यूपीए को 262 सीटें मिली हैं और उसे बहुमत के लिए सिर्फ़ 10 और सांसदों के समर्थन की ज़रुरत है. समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियों ने यूपीए को समर्थन देने की घोषणा की है. पार्टीवार नतीजे इस प्रकार रहे: बहुमत 272 ![]() कांग्रेस 206![]() भाजपा 116![]() वाम मोर्चा 24![]() अन्नाद्रमुक फ़्रंट 10![]() बसपा 21![]() समाजवादी पार्टी 23![]() तेलुगू देशम 06![]() जनता दल - यू 20![]() बीजू जनता दल 14![]() आरजेडी 04![]() लोक जनशक्ति 00![]() द्रमुक 18![]() शिवसेना 11![]() राष्ट्रवादी कांग्रेस 09![]() अन्य 62 |
इससे जुड़ी ख़बरें मनमोहन सरकार बनाने का दावा करेंगे20 मई, 2009 | चुनाव 2009 मनमोहन संसदीय दल के नेता चुने गए19 मई, 2009 | चुनाव 2009 समीक्षा और सरकार गठन का दौर18 मई, 2009 | चुनाव 2009 सपा का यूपीए को समर्थन का फ़ैसला17 मई, 2009 | चुनाव 2009 मायावती यूपीए को समर्थन देंगी19 मई, 2009 | चुनाव 2009 कांग्रेस में नई सरकार के स्वरुप पर चर्चा 17 मई, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||