BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 20 मई, 2009 को 05:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन सरकार बनाने का दावा करेंगे
मनमोहन सिंह चुनाव में जीत के बाद सोनिया के साथ
उम्मीद जताई जा रही है कि नई सरकार शुक्रवार, 22 मई को शपथ लेगी

डॉक्टर मनमोहन सिंह के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

वो सोनिया गांधी के साथ बुधवार शाम पाँच बजे राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

इसके पहले सरकार बनाने के सिलसिले में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के चुनाव पूर्व सहयोगियों की बुधवार को बैठक हुई, जिसमें सरकार गठन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई.

बैठक के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि बैठक में सोनिया गांधी को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का चेयरमैन चुना गया.

उन्होंने बताया कि डॉक्टर मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी बुधवार शाम को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाक़ात करने जा रहे हैं.

यूपीए की ज़िम्मेदारी

इस बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि यूपीए पर स्थाई और अच्छी सरकार देने की ज़िम्मेदारी है.

इसके पहले मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में मनमोहन सिंह को नेता चुना गया था.

यूपीए के चुनाव पूर्व सहयोगियों ने लगभग 262 सीटें हासिल की है, जो बहुमत से 10 कम पड़ता है, लेकिन मंगलवार को सपा नेता अमर सिंह ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा कि वो मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए को समर्थन देने की घोषणा करते हैं.

वहीं बहुजन समाज पार्टी, असम यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ़्रंट, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ़्रंट, बोडोलैंड पीपुल्स फ़्रंट ने भी यूपीए को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है.

ऐसे में सरकार के पास बहुमत से काफ़ी बड़ा आँकड़ा है.

उम्मीद जताई जा रही है कि नई सरकार शुक्रवार, 22 मई को शपथ लेगी. वर्ष 2004 में मनमोहन सिंह की सरकार का गठन 22 मई को ही हुआ था.

मतदाता'153 सांसद ऐसे भी...'
एक अध्ययन के अनुसार 153 सांसदों के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मायावती'सुंदर सपना टूट गया'
प्रधानमंत्री बनने का मायावती का सपना सच नहीं हो पाया.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>