|
मनमोहन सरकार बनाने का दावा करेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डॉक्टर मनमोहन सिंह के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वो सोनिया गांधी के साथ बुधवार शाम पाँच बजे राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके पहले सरकार बनाने के सिलसिले में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के चुनाव पूर्व सहयोगियों की बुधवार को बैठक हुई, जिसमें सरकार गठन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. बैठक के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि बैठक में सोनिया गांधी को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का चेयरमैन चुना गया. उन्होंने बताया कि डॉक्टर मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी बुधवार शाम को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाक़ात करने जा रहे हैं. यूपीए की ज़िम्मेदारी इस बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि यूपीए पर स्थाई और अच्छी सरकार देने की ज़िम्मेदारी है. इसके पहले मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में मनमोहन सिंह को नेता चुना गया था. यूपीए के चुनाव पूर्व सहयोगियों ने लगभग 262 सीटें हासिल की है, जो बहुमत से 10 कम पड़ता है, लेकिन मंगलवार को सपा नेता अमर सिंह ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा कि वो मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए को समर्थन देने की घोषणा करते हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी, असम यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ़्रंट, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ़्रंट, बोडोलैंड पीपुल्स फ़्रंट ने भी यूपीए को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है. ऐसे में सरकार के पास बहुमत से काफ़ी बड़ा आँकड़ा है. उम्मीद जताई जा रही है कि नई सरकार शुक्रवार, 22 मई को शपथ लेगी. वर्ष 2004 में मनमोहन सिंह की सरकार का गठन 22 मई को ही हुआ था. |
इससे जुड़ी ख़बरें मनमोहन संसदीय दल के नेता चुने गए19 मई, 2009 | चुनाव 2009 मायावती यूपीए को समर्थन देंगी19 मई, 2009 | चुनाव 2009 वाम की वजह से कांग्रेस को फ़ायदा19 मई, 2009 | चुनाव 2009 समीक्षा और सरकार गठन का दौर18 मई, 2009 | चुनाव 2009 राष्ट्रपति ने 14वीं लोकसभा भंग की18 मई, 2009 | चुनाव 2009 आडवाणी ही होंगे विपक्ष के नेता18 मई, 2009 | चुनाव 2009 सपा का यूपीए को समर्थन का फ़ैसला17 मई, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||