|
सपा का यूपीए को समर्थन का फ़ैसला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव अमर सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन को समर्थन देने के संकेत दिए है लेकिन साथ ही कहा है कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि ''गठबंधन उनसे क्या चाहता है.'' चुनाव परिणाम आने के बाद रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में अमर सिंह ने साफ कहा कि वो यूपीए की शर्तों पर समर्थन देने को तैयार हैं. उनका कहना था, ''हमें खुशी है कि धर्मनिरपेक्ष ताकतें आगे बढ़ रही हैं लेकिन हम किस तरह का समर्थन यूपीए को करेंगे यह इस बात पर निर्भर है कि उन्हें हमसे क्या चाहिए.'' अमर सिंह ने कहा, '' हमने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से और राहुल गांधी से बात की है और उन्हें चुनाव परिणामों की बधाई दी है. प्रधानमंत्री से हमारी क्या बात हुई है यह सार्वजनिक करना सही नहीं होगा. हम शाम को प्रधानमंत्री से मिलने भी जा रहे हैं.'' यह पूछे जाने पर कि क्या सपा सरकार का हिस्सा होगी तो उनका कहना था कि यह प्रधानमंत्री पर निर्भर करेगा. उनका कहना था, ''हम एक धर्मनिरपेक्ष और गैर सांप्रदायिक सरकार को समर्थन देते हैं और इस समर्थन का क्या स्वरुप होगा यह उन पर निर्भर करता है. हम समर्थन देने को तैयार हैं. '' | इससे जुड़ी ख़बरें 'कराट को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए'17 मई, 2009 | चुनाव 2009 कांग्रेस कार्यसमिति में नई सरकार पर चर्चा17 मई, 2009 | चुनाव 2009 आज़म का इस्तीफ़ा, अमर ने कसी कमर17 मई, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा, वाम मायूस, कांग्रेस खेमे में ख़ुशी16 मई, 2009 | चुनाव 2009 उत्तर प्रदेश में लगा कांग्रेस का 'जैकपॉट'16 मई, 2009 | चुनाव 2009 कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे लालू17 मई, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||