|
कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे लालू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को करारी हार मिलने के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लालू प्रसाद को फ़ोन करके सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए कहा है. लालू यादव के निजी सचिव भोला यादव ने बीबीसी को बताया कि शनिवार रात सोनिया गांधी ने लालू यादव को फ़ोन करके कैबिनेट की बैठक में शामिल होने को कहा है. लालू प्रसाद दिल्ली रवाना भी हो गए हैं. लालू प्रसाद के अलावा लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान भी दिल्ली पहुँच रहे हैं. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है और पार्टी सिर्फ़ चार सीट जीत पाई है. वर्ष 2004 के चुनाव में राजद को 24 सीटें मिली थी. मतभेद चुनाव से पहले बिहार में सीटों के तालमेल को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच मतभेद हो गए थे और दोनों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया था.
लालू प्रसाद ने कांग्रेस से अलग रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी और मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी से समझौता करके चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया था. कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने के बाद से ही लालू प्रसाद कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. लेकिन शनिवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद लालू प्रसाद ने स्वीकार किया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन न करना ग़लती थी. राजद को बिहार में सिर्फ़ चार सीटें मिली हैं, जबकि लोकजनशक्ति पार्टी तो अपना खाता भी नहीं खोल पाई. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कराट को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए'17 मई, 2009 | चुनाव 2009 पाक अख़बारों में नई सरकार से उम्मीदें17 मई, 2009 | चुनाव 2009 'कांग्रेस पार्टी की करिश्माई जीत'17 मई, 2009 | चुनाव 2009 जीत के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 17 मई, 2009 | चुनाव 2009 आज़म का इस्तीफ़ा, अमर ने कसी कमर17 मई, 2009 | भारत और पड़ोस 'भाजपा संकीर्ण विचारधारा, ग़लत रणनीति का शिकार'16 मई, 2009 | चुनाव 2009 उत्तर प्रदेश में लगा कांग्रेस का 'जैकपॉट'16 मई, 2009 | चुनाव 2009 क्या प्रतिक्रिया होगी पड़ोसी देशों की?16 मई, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||