|
यूपीए को भारी बढ़त लेकिन चिदंबरम् हारे, भाजपा ने हार मानी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोकसभा चुनावों के रुझानों में यूपीए को अच्छी बढ़त हासिल हुई है और एनडीए काफ़ी पीछे चल रहा है. लेकिन तमिलनाडु के शिवगंगा से वित्त मंत्री पी चिदंबरम की हार से कांग्रेस को धक्का लगा है. कांग्रेस ने कहा है कि रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि यूपीए को स्पष्ट बहुमत हासिल होने जा रहा है और वह सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. दूसरी ओर भाजपा नेता अरुण जेटली ने पत्रकारों से बातचीत में हार स्वीकार करते हुए कहा कि भाजपा मतदाताओं के इस निर्णय को पूर्ण सम्मान के साथ स्वीकार करती है. उनका कहना था कि नतीजे पार्टी की उम्मीदों के अनुरूप रहे और पार्टी इनकी समीक्षा करेगी. इधर कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद ने भरोसा जताया कि यूपीए सबसे बड़े गठबंधन के रूप से उभर रहा है और बहुमत हासिल कर लेगा. उनका कहना था कि हमें उम्मीद है कि राष्ट्रपति सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगी. समर्थन के सवाल पर उनका कहना था,'' हम भाजपा और शिव सेना को छोड़कर सभी दलों के समर्थन का स्वागत करेंगे.'' दूसरी ओर भाजपा ने रुझानों पर अपनी निराश व्यक्त की है. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह का कहना था कि कुछ राज्यों जैसे दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे. उन्होंने कहा कि शाम को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी जिसमें चुनाव नतीजों पर चर्चा होगी. पासवान पीछे बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर के अनुसार बिहार के हाजीपुर से रामविलास पासवान पीछे चल रहे हैं. सारण और पाटलिपुत्र दोनों सीटों से लालू प्रसाद यादव आगे चल रहे हैं. बिहार के सासाराम से कांग्रेस की मीरा कुमार आगे चल रही हैं. बिहार में तीन सीटों पर परिणाम तय हो गए हैं- मधेपुरा से जनता दल-यू के शरद यादव, सुपौल से जनता दल-यू के विश्वमोहन और पूर्णिया से भाजपा के उदय सिंह की जीत तय हो गई है. केरल के तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस के उम्मीदवार शशि थरूर जीत गए हैं. दिल्ली की सभी सातों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे हैं. उत्तर प्रदेश का मुक़ाबला बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार उत्तर प्रदेश से 80 सीटों के रुझानों में बहुजन समाज पार्टी 21 सीटों पर, समाजवादी पार्टी 24, कांग्रेस 20, भाजपा 11 और आरएलडी 3 सीटों पर आगे चल रही है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी से भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी आगे हो गए हैं. पीलीभीत से वरुण गांधी आगे हैं जबकि उनकी माँ मेनका गांधी आँवला सीट से पीछे चल रही हैं. रामपुर से सपा की जया प्रदा, लखनऊ से भाजपा उम्मीदवार लालजी टंडन, रायबरेली से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, अमेठी से राहुल गांधी, मैनपुरी से समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह, गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ, एटा से कल्याण सिंह, गोंडा से बेनीप्रसाद वर्मा और ग़ाजियाबाद से भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं. भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से फ़ारूक़ अब्दुल्ला आगे हैं. उत्तराखंड की चार सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. मध्य प्रदेश में कड़ा संघर्ष बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली के अनुसार मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में कड़ा मुक़ाबला है.
अब तक मिले रुझानों के अनुसार भाजपा 14 और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे है. मध्यप्रदेश के विदिशा से सुषमा स्वराज और गुना से कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे चल रहे हैं. मध्यप्रदेश की रीवा और सतना सीटों पर बहुजन समाज पार्टी आगे चल रही है. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस आगे बीबीसी संवाददाता सुबीर भौमिक का कहना है कि पश्चिम बंगाल में वाममोर्चे को गहरा धक्का लगा है, वहाँ कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस गठबंधन आगे चल रहा है. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस 22 सीटों पर आगे चल रहे हैं, वाममोर्चे 12 सीटों पर और भाजपा एक सीट एक सीट पर आगे चल रही है. उल्लेखनीय है कि नई संसद का गठन दो जून तक हो जाना है. वर्ष 2004 के चुनाव में कांग्रेस को 145 तो भाजपा को 138 सीटें मिली थीं. पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह आगे चल रहे हैं. वामपंथी विपक्ष में बैठेंगे सीपीएम महासचिव प्रकाश कराट ने कहा कि चुनाव परिणाम पार्टी के लिए बड़ा धक्का हैं. उनका कहना था कि पार्टी के ख़राब प्रदर्शन की गंभीर समीक्षा किए जाने की ज़रूरत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वामपंथी विपक्ष में बैठेंगे. उन्होंने बताया कि सीपीएम ने 18 मई को समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की है. दूसरी ओर सीपीआई नेता एबी बर्धन का कहना है, '' वाममोर्चा विपक्ष में बैठेगा. बिना वजह हम क्यों कांग्रेस के साथ चिपके रहेंगे.'' बर्धन का कहना था कि पार्टी जनता के प्रश्नों को उठाएगी और नतीजों की समीक्षा के लिए उसने 19,20 और 21 मई को बैठक बुलाई है. तीसरे मोर्चे के नेताओं ने भी चुनाव परिणामों के बाद बैठक बुलाई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सहयोगियों की तलाश में जुटे विभिन्न दल15 मई, 2009 | चुनाव 2009 समर्थन के लिए शर्त रखी नीतीश ने15 मई, 2009 | चुनाव 2009 क्या है मुस्लिम पार्टियों की राजनीति?15 मई, 2009 | चुनाव 2009 राजनाथ की हुई अमर सिंह से मुलाक़ात14 मई, 2009 | चुनाव 2009 मतदान की आँखों देखी: संवाददाताओं की ज़ुबानी13 मई, 2009 | चुनाव 2009 बसपा, जयललिता से चर्चा होगी: वामदल13 मई, 2009 | चुनाव 2009 अंतिम चरण में 62 फ़ीसदी वोट पड़े13 मई, 2009 | चुनाव 2009 तमिलनाडु में श्रीलंकाई तमिलों का मुद्दा अहम12 मई, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||