|
बसपा, जयललिता से चर्चा होगी: वामदल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव प्रकाश कराट ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी समेत तीसरे मोर्चे में साथ आई पार्टियाँ 16 मई के बाद दिल्ली में अपनी आगे की रणनीति तय करेंगी. कराट का कहना था, "तेलुगू देशम नेता चंद्रबाबू नायडू के कहने पर मैंने ये घोषणा की है. बहुजन समाज पार्टी हमारी चर्चा में शामिल होगी. ग़ैर-काग्रेस और ग़ैर-भाजपा सरकार बनाने के सभी विकल्पों पर दिल्ली में विचार होगा." उन्होंने ये भी कहा कि जनता दल (एस) ने कुमारस्वामी की सोनिया गांधी के साथ बातचीत के बाद अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. जहाँ कुमारास्वामी मंगलवार को सोनिया गांधी से मिले थे वहीं देवेगौड़ा ने बुधवार को कहा कि जनता दल (एस) पूरी तरह से तीसरा मोर्चा के साथ है. 'जयललिता वाम से चर्चा करेंगी' उधर सीपीआई नेता एबी बर्धन से पूछा गया कि अन्नाद्रमुक नेता जयललिता ने तीसरा मोर्चा को वैकल्पिक मोर्चा बताया है, तो बर्धन ने कहा, "जयललिता ने कहा है कि वे अपने सहयोगियों से बात करेंगी. और तमिनाडु में उनके सहयोगी कौन हैं? सीपीआई और सीपीएम से बात किए बिना वे कोई भी फ़ैसला नहीं करेंगी." भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव एबी बर्धन ने ज़ोर देकर मीडिया से कहा कि ‘तीसरा मोर्चा कायम है और नतीजे आने के बाद तीसरे मोर्चे के नेता राष्ट्रपति से अनुरोध करेंगे की उन्हें सरकार बनाने का मौक़ा दिया जाए.’ बुधवार को वाम मोर्चे के नेताओं की अनौपचारिक बातचीत के बाद सीपीआई नेता बर्धन ने कहा कि 17 मई को पूरे वाम मोर्चे की बैठक होगी और रणनीति तय की जाएगी. सीपीआई महासचिव बर्धन ने कहा कि ‘तेलंगाना राष्ट्रीय समिति गई तो गई, उससे न तो आंध्र प्रदेश में कोई फर्क पड़ता है और न तीसरे मोर्चे को..’ उन्होंने ये भी कहा कि जो भी दल तीसरे मोर्च में ग़ैर-कांग्रेस और ग़ैर-भाजपा सरकार बनाने के लिए आना चाहता है, उसके लिए दरवाज़ा खुला है. | इससे जुड़ी ख़बरें चुनाव के अंतिम चरण में भारी मतदान13 मई, 2009 | चुनाव 2009 मतदान की आँखों देखी: संवाददाताओं की ज़ुबानी13 मई, 2009 | चुनाव 2009 मोदी की तारीफ़ करने के लिए निलंबित17 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'सहयोगियों से बात कर फ़ैसला करेंगे'13 मई, 2009 | चुनाव 2009 'वधू चाहिए, योग्यता- माकपा का नेता हूं'13 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'तीसरा राजनीतिक विकल्प तैयार हो'23 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||