BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 13 मई, 2009 को 09:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बसपा, जयललिता से चर्चा होगी: वामदल
कराट
बसपा हमारी चर्चा में शामिल होगी और इस घोषणा से चंद्रबाबू सहमत हैं: कराट
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव प्रकाश कराट ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी समेत तीसरे मोर्चे में साथ आई पार्टियाँ 16 मई के बाद दिल्ली में अपनी आगे की रणनीति तय करेंगी.

कराट का कहना था, "तेलुगू देशम नेता चंद्रबाबू नायडू के कहने पर मैंने ये घोषणा की है. बहुजन समाज पार्टी हमारी चर्चा में शामिल होगी. ग़ैर-काग्रेस और ग़ैर-भाजपा सरकार बनाने के सभी विकल्पों पर दिल्ली में विचार होगा."

उन्होंने ये भी कहा कि जनता दल (एस) ने कुमारस्वामी की सोनिया गांधी के साथ बातचीत के बाद अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. जहाँ कुमारास्वामी मंगलवार को सोनिया गांधी से मिले थे वहीं देवेगौड़ा ने बुधवार को कहा कि जनता दल (एस) पूरी तरह से तीसरा मोर्चा के साथ है.

'जयललिता वाम से चर्चा करेंगी'

 जयललिता ने कहा है कि वे अपने सहयोगियों से बात करेंगी. और तमिनाडु में उनके सहयोगी कौन हैं? सीपीआई और सीपीएम से बात किए बिना वे कोई भी फ़ैसला नहीं करेंगी
एबी बर्धन

उधर सीपीआई नेता एबी बर्धन से पूछा गया कि अन्नाद्रमुक नेता जयललिता ने तीसरा मोर्चा को वैकल्पिक मोर्चा बताया है, तो बर्धन ने कहा, "जयललिता ने कहा है कि वे अपने सहयोगियों से बात करेंगी. और तमिनाडु में उनके सहयोगी कौन हैं? सीपीआई और सीपीएम से बात किए बिना वे कोई भी फ़ैसला नहीं करेंगी."

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव एबी बर्धन ने ज़ोर देकर मीडिया से कहा कि ‘तीसरा मोर्चा कायम है और नतीजे आने के बाद तीसरे मोर्चे के नेता राष्ट्रपति से अनुरोध करेंगे की उन्हें सरकार बनाने का मौक़ा दिया जाए.’

बुधवार को वाम मोर्चे के नेताओं की अनौपचारिक बातचीत के बाद सीपीआई नेता बर्धन ने कहा कि 17 मई को पूरे वाम मोर्चे की बैठक होगी और रणनीति तय की जाएगी.

सीपीआई महासचिव बर्धन ने कहा कि ‘तेलंगाना राष्ट्रीय समिति गई तो गई, उससे न तो आंध्र प्रदेश में कोई फर्क पड़ता है और न तीसरे मोर्चे को..’

उन्होंने ये भी कहा कि जो भी दल तीसरे मोर्च में ग़ैर-कांग्रेस और ग़ैर-भाजपा सरकार बनाने के लिए आना चाहता है, उसके लिए दरवाज़ा खुला है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मोदी की तारीफ़ करने के लिए निलंबित
17 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'तीसरा राजनीतिक विकल्प तैयार हो'
23 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>