BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 जनवरी, 2009 को 18:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'वधू चाहिए, योग्यता- माकपा का नेता हूं'

इंद्रजीत हालदार
अब हालदार का कहना है कि शायद निकट भविष्य में उनकी शादी नहीं हो सकेगी
'माकपा का सक्रिय नेता हूं. उससे जुड़ी ऑल बंगाल टीचर्स एसोसिएशन का सदस्य हूँ और युवा संगठन डीवाईएफ़आई का महासचिव. आगे चल कर जंगीपुर का नगरपालिका अध्यक्ष बनने की भी संभावना है. फ़िलहाल पेशे से शिक्षक हूँ. मुझे वधू के तौर पर बहरामपुर की ही 26 साल से कम की बीए पास एक सुंदर युवती चाहिए, जिसका कद कम से कम पांच फ़ीट तीन इंच हो.'

शादी के इस विज्ञापन ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को सकते में डाल दिया है. यह विज्ञापन दिया है पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के बहरामपुर स्थित हाड़ोया हाईस्कूल के शिक्षक इंद्रजीत हालदार ने.

पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अपने निजी हितों के लिए पार्टी के नाम के इस्तेमाल के लिए हालदार को चेतावनी दी है.

 मैं तीन-तीन संगठनों में ज़िम्मेदार पद पर हूं. आगे चल कर नगरपालिका अध्यक्ष भी बन सकता हूं. किसी डाक्टर या इंजीनियर से कम थोड़े हूं
इंद्रजीत हालदार

उक्त विज्ञापन के जवाब में लगभग 14 लोगों ने हालदार को पत्र भेजा था लेकिन हालदार ने उनके प्रस्ताव ठुकरा दिए क्योंकि उन सभी युवतियों का कद कम था.

वे कहते हैं, "मेरा कद कम है लेकिन मुझे लंबी युवती चाहिए.''

लेकिन इस विज्ञापन पर पार्टी में हुए बवाल के बाद अब हालदार ने शादी की योजना फ़िलहाल स्थगित कर दी है.

अब हालदार का कहना है कि शायद निकट भविष्य में उनकी शादी नहीं हो सकेगी.

'नेताओं का दुलारा'

सीपीएम मुख्यालय, कोलकाता
कोलकाता में सीपीएम के नेताओं ने इस मामले पर ज़िला शाखा से रिपोर्ट माँगी है

हालदार कहते हैं, "अगर किसी दूसरे ने ऐसा विज्ञापन छपवाया होता तो उसकी खैर नहीं थी. लेकिन मैं साहसी हूं और नेताओं का भी दुलारा हूं."

पार्टी की ओर से आलोचना के बावजूद वे कहते हैं, "मैं तीन-तीन संगठनों में ज़िम्मेदार पद पर हूं. आगे चल कर नगरपालिका अध्यक्ष भी बन सकता हूं. किसी डॉक्टर या इंजीनियर से कम थोड़े हूँ?"

माकपा की स्थानीय समिति के सचिव दिव्यशंकर शुक्ला कहते हैं कि यह अनुशासन का उल्लंघन है. कोई भी व्यक्ति शादी के लिए पार्टी के अपने पद का इस्तेमाल नहीं कर सकता.

जंगीपुर नगरपालिका के अध्यक्ष और माकपा के वरिष्ठ नेता मृगांक भट्टाचार्य कहते हैं, "यह आपत्तिजनक है. शादी के लिए पार्टी के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता."

बहरमपुर के स्थानीय कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी कहते हैं कि हालदार ने विज्ञापन में अपना सांगठनिक योग्यताओं को तो बखान किया है. लेकिन कहीं यह नहीं लिखा है कि वे बिना दहेज के शादी करने के लिए तैयार हैं.

हालदार का जवाब है कि वे कोई दहेज नहीं लेंगे. अब वे काले रंग की युवती से भी शादी के लिए तैयार हैं.

 यह आपत्तिजनक है. शादी के लिए पार्टी के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता
मृगांक भट्टाचार्य, माकपा नेता

मुर्शिदाबाद के माकपा नेताओं का कहना है कि हालदार ने अगर सिर्फ़ अपनी नौकरी का ज़िक्र किया होता तो शायद अब तक उनकी शादी हो गई होती.

लेकिन 35 वर्षीय हालदार अभी निराश नहीं हैं. वे और कुछ साल इंतज़ार करने के लिए तैयार हैं. वे कहते हैं कि एक बार यह विवाद थम जाए तो सोचेंगे.

हां, वे शादी तो बहरामपुर में ही करेंगे. उनकी दलील है कि आगे चल कर इस ज़िले की सांगठनिक ज़िम्मेदारी उनको मिल सकती है. ऐसे में ससुराल यहीं हो तो सहूलियत होगी.

कोलकाता में माकपा के शीर्ष नेतृत्व ने इस मामले पर ज़िला शाखा से रिपोर्ट मांगी है. राज्य समिति के एक सदस्य कहते हैं कि रिपोर्ट मिलने के बाद हालदार के ख़िलाफ़ कार्रवाई पर फ़ैसला किया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
महिलाओं ने रचा इतिहास...
15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कोलकाता में हुई दो गिरफ़्तारियाँ
06 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>