|
मोदी की तारीफ़ करने के लिए निलंबित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के लोकसभा सदस्य एपी अब्दुल्ला कुट्टी को नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करने के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल की तारीफ़ की थी. इससे पहले पार्टी की ओर से उनसे सफ़ाई मांगी गई थी लेकिन उन्होंने अपने जवाब में कहा था कि वे नरेंद्र मोदी की 'अल्पसंख्यक विरोधी नीति' के ख़िलाफ़ हैं लेकिन वे उनके विकास मॉडल की तारीफ़ के बयान पर क़ायम हैं. दूसरी बार लोकसभा के लिए चुने गए कुट्टी को निलंबित करने का फ़ैसला सीपीएम की केरल के कन्नूर ज़िला समिति ने किया है जहाँ से वे पार्टी सदस्य हैं. पार्टी की ओर से अनुशासन भंग करने के आरोप में जब नोटिस दिया गया तो इसका जवाब देने के बाद उन्होंने कहा था कि उन्होंने मोदी की तारीफ़ करने वाला बयान अच्छे मक़सद से दिया था, जिससे कि विकास पर एक स्वस्थ्य बहस हो सके, ख़ासकर उस राज्य में जहाँ अक्सर हड़ताल होती रहती है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विकास की बात करते हुए कुट्टी ने कहा था कि वे मानते हैं कि उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. सीपीएम के नेताओं ने पहले कहा था कि पार्टी नरेंद्र मोदी की किसी भी नीति से सहमत नहीं है, जिसमें विकास भी शामिल है क्योंकि वह पार्टी की विकास की अवधारणाओं से मेल नहीं खाती. |
इससे जुड़ी ख़बरें प्रधानमंत्री ने निराश किया: नरेंद्र मोदी28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बुद्धदेब को नरेंद्र मोदी की सलाह12 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस सिंगुर हत्याकांड: दो सीपीएम नेता दोषी11 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मोदी का भाषण सुनना अनिवार्य'05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सोमनाथ ने सीपीएम को आड़े हाथों लिया01 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पुलिस की पीठ ठोंकी मुख्यमंत्री मोदी ने01 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||