|
प्रधानमंत्री ने निराश किया: नरेंद्र मोदी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राष्ट्र के संबोधन से देश को बड़ी उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निराश किया. नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में घटनास्थलों का दौरा किया. उन्होंने इन हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों की सहायता के लिए महाराष्ट्र सरकार को एक करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की. ताज और ओबेरॉय होटल का दौरा करने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें महसूस हुआ कि मौक़े पर जाकर पुलिस, फ़ायर ब्रिगेड के लोगों के कार्य की सराहना और समर्थन करूँ. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसे जानकारी सामने आ रही है कि पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते आए लोगों ने चरमपंथी घटनाओं को अंजाम दिया. उनका कहना था कि पाकिस्तान ने आतंकवाद संबंधी संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन किया है जिसके अनुसार कोई भी देश अपने ज़मीन का इस्तेमाल आतंकवाद की घटनाओं के लिए नहीं करने देगा. उनका कहना था कि भारत को पाकिस्तान के समक्ष कूटनीतिक स्तर पर ये मामला उठाना चाहिए. नरेंद्र मोदी ने चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए मुंबई आतंकवाद निरोधक शाखा (एटीएस) के प्रमुख हेमंत करकरे और मुंबई पुलिस के अधिकारी विजय सालस्कर को शहीद बताया. वो हेमंत करकरे के घर भी गए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'नरीमन हाउस, ताज होटल में कार्रवाई अंतिम चरण में'28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस लोगों में ग़ुस्सा, हताशा और बेबसी27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस होटल ताज में कार्रवाई लगभग पूरी, दो जगह जारी27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों के ख़िलाफ़ निर्णायक कार्रवाई की तैयारी27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई: कई इलाकों में अचानक हुआ हमला27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||