BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंतिम चरण में 62 फ़ीसदी वोट पड़े
कोलकाता में मतदाताओं की भीड़ को काबू करते पुलिसकर्मी
अंतिम चरण में कई दिग्गज चुनाव मैदान में थे

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 86 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया है. चुनाव आयोग के आँकड़ों के अनुसार इस दौर में कुल 62 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले.

भारत प्रशासित कश्मीर को छोड़कर बाक़ी सभी स्थानों से भारी मतदान की ख़बर है.

पंजाब, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी थीं. पश्चिम बंगाल में कुछ जगह हिंसक झड़पें हुई हैं.

पश्चिम बंगाल में कुल 70 प्रतिशत मतदान हुआ.

इस चरण में हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर 55 प्रतिशत मतदान हुआ. जम्मू कश्मीर की दो सीटों पर 40 से 45 फ़ीसदी लोगों ने वोट डाले.

पंजाब की नौ सीटों पर 60 से 65 प्रतिशत, तमिलनाडु की 39 सीटों पर 60 से 62 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 52 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

उत्तराखंड की पाँच सीटों पर 50 से 55 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले हैं.

लखनऊ से बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार उत्तर प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 32.29 फ़ीसदी मतदान हुआ था.

पूरे चुनावी मुहिम के दौरान राजनीतिक तापमान बढ़ाने वाले पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में बुधवार की सुबह-सुबह बारिश होने से मौसम ख़ुशगवार हो गया था और वहाँ मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोगों को क़तारों में देखा जा सकता था.

वरुण गांधी पीलीभीत से मैदान में हैं

पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वरुण गांधी के कथित भड़काऊ भाषण से वहाँ का माहौल सांप्रदायिक हो गया है फिर भी तीनों समुदायों- हिंदू, मुसलमान और सिख शांतिपूर्ण मतदान का हिस्सा बने.

दूसरी ओर भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में कहीं कम, कहीं नहीं और कहीं बहुत ज्यादा वोटिंग हुई.

बारामूला लोकसभा क्षेत्र में पटन और बारामूला शहर के इलाक़ों में मतदान बहुत ही धीमा या नहीं के बराबर रहा, वहीं कुपवाड़ा के लंगेट और रफ़ियाबाद के इलाक़ों में मतदान केंद्रों पर औसत मतदान हुआ.

बारामूला से पृथकतावादी नेता सज्जाद ग़नी लोन के चुनावी मैदान में होने से यहां का मुक़ाबला काफ़ी दिलचस्प है.

कोलकाता से बीबीसी संवाददाता सुबीर भौमिक के अनुसार पश्चिम बंगाल में भारी मतदान की ख़बर है.

नौ स्थानों पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और तृणमूल कार्यकर्ताओं में झड़पें हुईं हैं जिनमें एक शख़्स की मौत हो गई है जबकि 17 लोग घायल हो गए.

सबसे गंभीर झड़प दमदम संसदीय क्षेत्र में हुई जिसमें एक शख्स मारा गया.

साथ ही पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने के कारण इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में पानी घुस गया जिसकी वजह से लगभग 101 केंद्रों पर मतदान रद्द करना पड़ा. इन स्थानों पर गुरुवार को मतदान होगा.

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की 11 सीटों पर मतदान हुआ है.

दिग्गजों की प्रतिष्ठा

आज सुबह वित्त मंत्री पी चिदंबरम्, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करुणानिधि, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी और विदेश राज्यमंत्री आनंद शर्मा मतदान किया.

इस चरण में वित्त मंत्री पी चिदंबरम्, पंचायती राज मंत्री मणिशंकर अय्यर, सड़क परिवहन मंत्री टीआर बालू, संचार मंत्री ए राजा, भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी, फ़िल्म अभिनेता विनोद खन्ना और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद अज़हरूद्दीन और जयाप्रदा के भाग्य का फ़ैसला होगा.

सज्जाद लोन
सज्जाद लोन ने कहा कि भारतीय संसद में कश्मीरी लोगों की भावनाओं को रखेंगे

भारत प्रशासित कश्मीर के बारामूला क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अलगाववादी नेता सज्जाद लोन ने कहा है कि वे भारतीय संसद में कश्मीरी लोगों की भावनाओं और आकांक्षाओं को रखेंगे.

सज्जाद लोन कश्मीर के चर्चित अलगाववादी नेता अब्दुल ग़नी लोन के छोटे बेटे हैं. अब्दुल ग़नी लोन की कुछ वर्ष पहले गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

15वीं लोक सभा के लिए पाँच चरणों में होने वाले चुनाव के अंतिम चरण में बुधवार को नौ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 86 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं.

अंतिम चरण

साथ ही दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की ओर भी सभी लोगों की नज़रें टिकी हैं. राज्य में सभी सीटों पर एकसाथ पाँचवें चरण में ही मतदान हुआ है.

मध्य चेन्नई में हिंसा की घटना हुई जहाँ से डीएमके के दयानिधि मरान चुनाव लड रहे हैं. यहाँ डीएमके कार्यकर्ता और मुस्लिम मुनेत्र कजगम के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसमें कज़गम के छह कार्यकर्ता घायल हो गए.

जयललिता ने बताया है कि 16 मई के बाद वह इस बात का फ़ैसला लेगी कि किसे समर्थन देना है.

चेन्नई और इसके आसपास के इलाक़ों में भारी संख्या में लोग अपना वोट डालने के लिए सुबह सबेरे ही मतदान केंद्रों पर आने लगे.

कई मतदान केंद्रों पर लोगों की बड़ी लंबी-लंबी क़तारें देखी गई.

यहाँ करुणानिधि बनाम जयललिता की लड़ाई और उसमें श्रीलंका के तमिल नागरिकों की स्थिति पर हो रही राजनीति चुनाव परिणामों को प्रभावित करेगी.

हिमाचल और उत्तराखंड की संसदीय सीटों के लिहाज से भी यह चुनाव महत्वपूर्ण है. कम सीटों वाले ये राज्य सत्ता के लिए गठबंधन के समीकरणों में महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

दिल्ली में मतदानमतदान: आँखों देखी
लोकसभा के अंतिम चरण का मतदान बीबीसी के संवाददाताओं की ज़ुबानी..
भगत सिंह कोष्यारीउत्तराखंड में घमासान
उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा अपना-अपना दम दिखाने को आतुर.
वही पुराना समीकरण!
लुधियाना से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी सरकार बनाने पर आश्वस्त.
यौनकर्मी रेखायौन नहीं मतदानकर्मी
चुनाव में इस बार यौनकर्मी महिलाएँ हिस्सा ले रही हैं पर पोलिंग एजेंट की तरह.
सुखबीर बादलओए लकी, लकी ओए...
रंगीले राज्य पंजाब के राजनेताओं के उपनाम भी कम रंगीले नहीं है.
पवन कुमार बंसल'विकास देगा वोट'
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पवन बंसल से चुनावी मुद्दों पर विस्तृत बातचीत..
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>