BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओए लकी, लकी ओए...

सुखबीर बादल
बादल परिवार के लाडले सुखबीर सिंह बादल काकाजी के नाम से जाने जाते हैं

नेता, राजनीति और उनसे जुड़े राजनीतिक मुद्दे जितने संजीदा और गंभीर हो सकते हैं, वहीं राजनीति के कुछ हल्के फुल्के और रंगीन पहलू भी हैं- ख़ासकर बात जब पंजाब जैसे राज्य की हो.

लोग यूँ ही इसे रंगीला पंजाब नहीं कहते. अब यहाँ के राजनेताओं के उपनामों को ही लीजिए.

एचएस 'लकी', रनिंदर सिंह 'टिक्कू', रवनीत सिंह 'बिट्टू', सुखविंदर सिंह 'डैनी, बोनी, गोल्डी, जस्सी....कई सारे नए-पुराने नेताओं के नामों में पारिवारिक उपनाम से अलग ऐसे रंगीले उपनाम आपको मिलेंगे.

चुनावी कवरेज के लिए अगर आप पंजाब के दौरे पर निकलें तो ऐसे अनोखे नामों वाले पोस्टर हर जगह आपको मिल जाएँगे.

लोकसभा के लिए भटिंडा से उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बेटे रनिंदर सिंह को ज़्यादातर लोग टिक्कू या टिक्कूजी कहकर ही बुलाते हैं.

इस बार कांग्रेस की ओर से लोक सभा चुनाव लड़ रहे युवा नेता रवनीत सिंह बिट्टू और सुखविंदर सिंह डैनी भी ऐसे ही उपनामों का प्रयोग करते हैं.

चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के नेता अपने नाम के साथ लकी लगाते हैं- एचएस लकी.

वहीं बादल परिवार की बहू और लोक सभा उम्मीदवार हरसिमरत कौर बन जाती हैं बीबा जी.

गोल्डी, बोनी, जस्सी

गोल्डी,बोनी, जस्सी...ये सब बच्चों के नाम नहीं है बल्कि पंजाब विधानसभा के कुछ सदस्यों के उपनाम हैं.

 टिक्कू, बिट्टू या गोल्डी में जो अपनापन है वो पूरे नाम में कहाँ
राजनीतिक कार्यकर्ता

लव सिंह गोल्डी गड़शंकर से विधायक हैं तो काका रणदीप सिंह नाभा से और हरमिंदर सिंह जस्सी भटिंडा से.

पारिवारिक उपनाम को छोड़कर अन्य नाम अपनाने का चलन यूँ तो नया नहीं है.

भारतीय राजनीति में जाति कितनी हावी है इसमें कोई दो राय नहीं. लेकिन पंजाब में कई नेताओं ने जाति के बजाए अपने पैतृक गाँव के नाम को उपनाम के तौर पर इस्तेमाल किया है. मसलन प्रकाश सिंह बादल, प्रताप सिंह कैरों, राजिंदर कौर भट्टल.

कुछ ने जातिसूचक बनने वाले उपनाम से दूर रहने के लिए नए उपनाम अपनाएँ हैं तो कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि पंजाब की नई पीढ़ी में ये एक फ़ैशन स्टेटमैंट जैसा भी है.

सुनने में ये उपनाम बचकाना भी लग सकते हैं लेकिन ये भी सच है कि ये आसानी से ज़बान पर चढ़ जाते हैं.

कार्यकर्ताओं की मानें तो लोग ऐसे नामों से ज़्यादा सहज महसूस करते हैं. वे कहते हैं कि टिक्कू, बिट्टू या गोल्डी में जो अपनापन है वो पूरे नाम में कहाँ.

पंजाब के एक मंत्री महोदय को ही लीजिए- 'मास्टर' मोहन लाल. कहने को तो वे ट्रांसपोर्ट मंत्री हैं लेकिन पहले कभी अध्यापक थे यानी मास्टरी करते थे. तो बस हो गए हमेशा के लिए मास्टर मोहन लाल.

अमरिंदर सिंह आज भी कार्यकर्ताओं के लिए महाराजा साहब हैं तो बादल परिवार के लाडले बेटे सुखबीर सिंह बादल काकाजी हैं.

शेख्सपियर की महान कृति रोमियो एंड जूलिएट में उनके किरदार सवाल उठाते हैं- वाट्स इन ए नेम... यानी नाम में क्या रखा है.

पंजाब के राजनेताओं के नामों और अनोखे उपनामों को देखकर तो लगता है कि इनमें बहुत कुछ है.

बादलअमरिंदर बनाम बादल
पंजाब में कई जगह मुकाबला पार्टियों के बजाए बादल-अमरिंदर परिवारों में.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>