|
'मनमोहन ही पीएम पद के हमारे प्रत्याशी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए मनमोहन सिंह ही कांग्रेस और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के उम्मीदवार हैं. बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि पार्टी के नेता पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस शीर्ष पद के लिए मनमोहन के अलावा और कोई दावेदार नहीं है. राहुल ने कहा, "मनमोहन सिंह हमारे प्रधानमंत्री हैं, वो यूपीए के भी प्रधानमंत्री हैं." पिछले लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 'इंडिया शाइनिंग' अभियान पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, "एनडीए की इंडिया शाइनिंग की विचारधारा में भारत का मतलब शेयर बाज़ार, निजीकरण, अमीर और उच्च वर्ग था." राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की 'इंडिया शाइनिंग' की विचारधारा विकास के लिए है. उन्होंने कहा, "जब तक देश में एक भी व्यक्ति ग़रीब है मैं तब तक नहीं कह सकता है कि भारत चमक रहा है." किसानों के प्रति एनडीए के नज़रिए पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "आंध्र प्रदेश में एनडीए के एक पूर्व घटक दल के नेता ने पिछले दिनों कहा कि देश को किसानों की ज़रूरत नहीं है. इससे किसानों के प्रति उनके नज़रिए का पता चलता है." राहुल गांधी दो दिन के चुनाव प्रचार पर राजस्थान में हैं. वो प्रदेश भर में आठ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर प्रदेश से चुनावी डायरी..02 मई, 2009 | चुनाव 2009 'बाबरी मुद्दे पर भाजपा के धोखे में आ गया'02 मई, 2009 | चुनाव 2009 'बसपा और सपा से तालमेल नहीं होगा'02 मई, 2009 | चुनाव 2009 मथुरा में अजित सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर01 मई, 2009 | चुनाव 2009 तीसरे चरण में क़रीब 50 प्रतिशत मतदान30 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'भाजपा-आरएलडी गठबंधन आगे है'01 मई, 2009 | चुनाव 2009 मतदान करना अनिवार्य बनाएँ: आडवाणी30 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||