BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 02 मई, 2009 को 08:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बसपा और सपा से तालमेल नहीं होगा'

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह को विश्वास है कि अगली सरकार एनडीए बनाएगा
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी केंद्र में सरकार गठन के लिए बहुजन समाज पार्टी या समाजवादी पार्टी से किसी प्रकार का गठबंधन नहीं करेगी.

बीबीसी से एक बातचीत में अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश के संबंध में चर्चा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा '' उत्तर प्रदेश पहले भाजपा का गढ़ था. मतदाताओं का रुझान देखने के बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुँचा हूँ कि चुनाव नतीजे के बाद उत्तर प्रदेश एक बार फिर भाजपा का गढ़ बनने जा रहा है.''

राजनाथ सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को स्पष्ट बहुमत भी मिलेगा.

जब मैंने कहा कि ज़्यादातर राजनीतिक विश्लेशक त्रिशंकु संसद का अनुमान लगा रहे हैं और यह भी कहा जा रहा है कि बहुमत न मिलने की स्थिति में भाजपा मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन दे सकती है.

इस पर राजनाथ सिंह ने कहा, ''कोई प्रश्न ही नहीं उठता. इसका कोई औचित्य नही और यह संभव नहीं.''

फ़ायदा या नुक़सान

जब मैंने पूछा कि बसपा ने देश भर में लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े करके कांग्रेस को नुक़सान और भाजपा को फ़ायदा पहुंचा रही है?

 कौन कहता है कि बसपा मदद कर रही है, भुगत लिया भाजपा ने एक बार समर्थन देकर. अब ग़लती नही दोहराई जाएगी
राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने इस धारणा को ग़लत बताया और कहा, "कौन कहता है कि बसपा मदद कर रही है, भुगत लिया भाजपा ने एक बार समर्थन देकर. अब ग़लती नही दोहराई जाएगी."

उन्होंने कहा कि कोई सवाल ही नहीं उठता सपा या बसपा के साथ किसी तालमेल का.

मायावती भाजपा के ही समर्थन से उत्तर प्रदेश में पहली बार 1995 में मुख्यमंत्री बनी और उसके बाद वे दो बार भाजपा के साथ साझा सरकार चला चुकी हैं.

संघ परिवार में यह सोच रही है कि बसपा के साथ होने से हिंदू एकजुट हो सकते हैं और भाजपा से सवर्ण जातियों की पार्टी होने का ठप्पा भी हट जाएगा.

मथुराप्रतिष्ठा दांव पर
मथुरा से अजित सिंह के बेटे अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे हैं.
मुंबई हमलों के विरोध में प्रदर्शनमुंबई: सुरक्षा मुद्दा नहीं?
मुंबई में हुआ हमला इस बार वहाँ चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बन रहा..?
मुंबई का ट्रैफ़िक'ये नेताओं का काम है'
मुंबई के हर इलाक़े में नहीं है उत्तर भारतीयों के लिए नफ़रत की भावना.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदीगुजरात की हक़ीक़त
चुनाव में क्या है गुजरात में लोगों की आकांक्षाएँ और कितना बड़ा है ब्रांड मोदी.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>