|
'आतंकवाद पर प्रमाण पत्र की ज़रूरत नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आतकंवाद के विरुद्ध युद्ध के मुद्दे पर उनकी पार्टी को किसी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है. बुधवार को दिल्ली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया गाँधी ने कहा, "जिस पार्टी के इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी जैसे नेताओं ने अपने देश की एकता के लिए अपने प्राणों तक का बलिदान दिया, उस पार्टी को आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में किसी के प्रमाण पत्र की ज़रूरत नहीं है." ग़ौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी पर आतकंवाद के मुद्दे पर नरम रवैया आपनाने का आरोप लगाती रही है. सोनिया गाँधी ने अपने संबोधन के दौरान सांप्रदायिकता के मुद्दे पर भाजपा को ख़ूब खरी-खोटी सुनाई. सांप्रदायिकता के मुद्दे पर बोलते हुए सोनिया गाँधी ने कहा, "आप जानते है कि कुछ राजनीतिक पार्टियाँ और तत्व ऐसे हैं, जो हमेशा इस ताक़ में रहती हैं कि कब मौक़ा मिले कि समाज को सांप्रदायिक आधार पर बाँटा जा सके और अपने निजी स्वार्थ पूरे किए जा सकें." रैली में सोनिया गाँधी ने पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर भी संक्षिप्त टिप्पणी की और कहा कि पड़ोसी देश में चिंताजनक घटनाएं हो रही है. चुनावी बात सोनिया ने दिल्ली की जनसभा में संयुक्त प्रगितशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की उपलब्धियों का ख़ूब बखान किया और एक तरह से सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उनका कहना था कि यूपीए सरकार ने अपने कार्यकाल में किसानों के क़र्ज़े माफ़ किए, रोज़गार गारंटी योजना चलाई, अमरीका के साथ परमाणु क़रार को अपनी शर्त्तों पर पूरा किया और सरकार की कोशिशों की वजह से भारत में आर्थिक मंदी का असर नहीं है. सोनिया गाँधी का यह भी कहना था कि जब दुनिया में तेल की क़ीमतें बढ़ रही थीं तो उनकी सरकार ने पेट्रौल, डीज़ल और एलपीजी यानी घरेलू गैस की क़ीमतों में कमी की है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता के जनादेश का ज़िक्र करते हुए लोगों से आहवान किया कि उस बार आपका फ़ैसला सही था और इस बार भी विकास को आधार बनाकर अपना फ़ैसला करें और सही निर्णय लें. वर्ष 2004 के लोकसभा के चुनावों में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से छह पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी जबकि एक सीट भाजपा के खाते में गई थी. जबकि पिछले 11 साल से दिल्ली राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'हमला' मुंबई में ही मुद्दा नहीं बनता दिखता29 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 कश्मीर में कर्फ़्यू जैसी स्थिति29 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 भारतीय चुनाव:आपके सवालों के जवाब-329 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'कभी लगता है कि ज़िंदा लाश हैं हम'28 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 तीसरे चरण का प्रचार समाप्त28 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 सिर्फ़ वोटबैंक नहीं रहना चाहते मुसलमान27 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 गुजरात में मोदी केंद्रित दिखता है चुनाव26 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||