|
तीसरे चरण का प्रचार समाप्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार मंगलवार को थम गया. हालाँकि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन देश भर में चुनाव अभियान अपने चरम पर रहा. तीसरे चरण में नौ राज्यों और दो केंद्र प्रशासित राज्यों की कुल 107 लोकसभा सीटों पर मतदान गुरुवार को होना है. इस चरण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लाल कृष्ण आडवाणी की भी क़िस्मत ईवीएम मशीनों में बंद हो जाएंगीं. तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 15, बिहार की 11, गुजरात की कुल 26, मध्यप्रदेश की 16, महाराष्ट्र की 10, पश्चिम बंगाल की 14, कर्नाटक की 11, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, दादर नगर हवेली और दमन एवं दीव की एक-एक सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 1567 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पश्चिम बंगाल की जंग
पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में होने वाले मतदान का पहला चरण गुरुवार को है, ऐसे में प्रचार के अंतिम दिन वामपंथी पार्टियों के गढ़ में चुनावी तापमान काफ़ी बढ़ा हुआ था. इस चरण के प्रचार के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और ममता बनर्जी ने एक साथ रैलियाँ कीं. पश्चिम बंगाल में पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह उन अहम उम्मीदवारों में से हैं जिनकी क़िस्मत ईवीएम मशीनों में बंद होनी है. गुजरात की सभी 26 सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होना है, इसलिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वहाँ राष्ट्रीय और स्थानीय नेता चुनावी अभियान में ज़ोरशोर से जुटे दिखे. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ समझे जाने वाले इस राज्य में पिछले दिनों प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी, महासचिव राहुल गाँधी ने भी ज़ोर-शेर के साथ चुनावी अभियान मे हिस्सा लिया था. गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से लाल कृष्ण आडवाणी चुनाव मैदान में हैं और उन्होंने भी वहाँ चुनाव प्रचार किया. उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी लगातार चुनावी मुहिम में जुटी हुई थीं और पिता के लिए वोट माँग रही थीं. उधर उत्तर प्रदेश में भी चुनावी प्रचार अपने चरम पर रहा. राय बरेली लोकसभा सीट से सोनिया गाँधी चुनाव मैदान में हैं और वहाँ उनकी बेटी प्रियंका गाँधी लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई थीं. इस चरण में कानपुर से केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल के चुनावी मैदान में होने से वहाँ का चुनावी रंग निखरा हुआ था और ज़ोरदार चुनावी अभियान जारी रहा. धूआँधार प्रचार
बिहार में भी तीसरे चरण में चुनाव प्रचार फुल स्विंग में रहा. जनता को लुभाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद यादव, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान चुनावी प्रचार में जुटे हुए थे. बिहार की भागलपुर लोकसभा सीट पर चुनावी हलचल अधिक रही क्योंकि वहाँ से पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सैय्यद शहनवाज़ हुसैन चुनावी मैदान में हैं, तो किशनगंज का चुनावी प्रचार भी ज़ोरों से चला. क्योंकि बिहार के इस अकेले मुस्लिम बहुसंख्यक लोकसभा क्षेत्र पर सबकी नज़र होती है. इस चरण में जनता जल (यू) के अध्यक्ष शरद पवार भी चुनावी मैदान में हैं. उधर मध्य प्रदेश में भी ज़ोर शोर से प्रचार का नज़ारा देखा गया. ग्वालियर लोकसभा सीट का हाल सबसे भिन्न दिखा क्योंकि वहाँ से कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्या सिंधिया चुनाव मैदान में हैं. महाराष्ट्र में भी चुनाव प्रचार ज़ोरों पर रहा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार राज्य में कांग्रेस के साथ मिलकर जमकर चुनाव प्रचार किया, तो शिवसेना और भाजाप भी पीछे नहीं रही और वो भी ज़बर्दस्त चुनावी प्रचार में जुटे रहे. कर्नाटक का भी हाल अलग नहीं रहा, चुनावी मुहिम ज़ोरों से जारी रही. कर्नाटक में भूतपूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा चुनाव मैदान में हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें निकल पड़ी 'बीबीसी चुनाव एक्सप्रेस'27 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'राजनीति नहीं, दोस्ती करने आया हूँ'27 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 सिंधिया परिवार के वर्चस्व में कमी26 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'अभी प्रधानमंत्री पद के लिए तैयार नहीं'25 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'दलित की बेटी प्रधानमंत्री बने'25 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 बीबीसी की रेलगाड़ी कहेगी चुनाव की कहानी25 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस मतदान की आँखों देखी: संवाददाताओं की ज़ुबानी23 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 कहीं तेज़ तो कहीं धीमा मतदान23 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||