|
'दलित की बेटी प्रधानमंत्री बने' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि देश के पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए एक दलित की बेटी को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए. उन्होंने उत्तर प्रदेश में ही एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सत्ता में आए बिना ऐसा संभव नहीं है. वो ख़ुद इससे पहले प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जता चुकी हैं. उन्होंने रैली में कहा, जब तक बसपा केंद्र और राज्य दोनों जगह सत्ता में नहीं आती, तब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता. मायावती का कहना था, "अगर आप दलित की बेटी को प्रधानमंत्री बनाते हैं तो उत्तर प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में चर्चित होगा." उन्होंने कहा कि अगर वो प्रधानमंत्री बनी तो उत्तर प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. ग़ौरतलब है कि मायावती कई बार प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जता चुकी हैं और लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे में शामिल हैं. लेकिन चुनावों में बसपा अकेले उत्तर प्रदेश की सभी अस्सी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. देश की अगली सरकार बनाने में उत्तर प्रदेश की मुख्य भूमिका होगी क्योंकि यहां किसी भी राज्य से सबसे ज़्यादा सीटें हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मायावती सरकार पर बरसे मनमोहन24 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस 'बीमार समाज का इलाज करेगी पीस पार्टी'21 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'मुझे चुनाव के दौरान जान का ख़तरा है'21 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 कितना कारगर सर्वजन हिताय का नारा17 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 राहुल ने भी आडवाणी पर निशाना साधा13 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 मायावती की चुनावी रैली की आँखों देखी12 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||