|
मायावती सरकार पर बरसे मनमोहन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि राज्य में क़ानून-व्यवस्था ख़राब है. कानपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मनमोहन सिंह ने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस पार्टी को केंद्र में एक और मौक़ा दें. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति भले ही अच्छी न हो लेकिन कानपुर को पार्टी का गढ़ माना जाता है. प्रधानमंत्री की सभा में अच्छी-ख़ासी संख्या में लोग मौजूद थे. मनमोहन सिंह ने कहा, "उत्तर प्रदेश में विधि-व्यवस्था की हालत ख़राब है. बसपा सरकार रोज़-रोज़ अधिकारियों का तबादला करती है, अधिकारी डरे हुए हैं. उनका मनोबल गिरा है. बड़ी बड़ी बातों से प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता है." ज़िम्मेदार उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ग्रामीणों, किसानों, दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए अनेकों योजनाएँ लागू की हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार का सहयोग ठीक तरह से नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर राज्य की जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा तो इसके लिए राज्य सरकार ज़िम्मेदार है. अभी तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी को ही निशाना बनाया था, लेकिन उत्तर प्रदेश में उन्होंने मुख्यमंत्री मायावती को आड़े हाथों लिया. मायावती दलित नेता हैं और दलित समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ है. एक समय दलितों में कांग्रेस पार्टी का ही प्रभाव था. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में ख़ासतौर पर दलितों और मुसलमानों के लिए योजनाओं का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि पिछले पाँच साल में भारत ने आर्थिक क्षेत्र में रिकॉर्ड प्रगति की है. | इससे जुड़ी ख़बरें मतदान की आँखों देखी: संवाददाताओं की ज़ुबानी23 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 मुस्लिम वोट और अयोध्या-फ़ैज़ाबाद का चुनावी गणित..23 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 मतदान बाद नक्सली हमले में कई हताहत23 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 दूसरे चरण में 55 प्रतिशत मतदान23 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 दूसरे चरण के मतदान की तैयारियाँ पूरी22 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'सम्मान की रक्षा के लिए जेल गया'22 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 पुणे: बसपा तोड़ पाएगी कलमाडी के वोट?23 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'मैं माँ बनकर ही बहुत ख़ुश हूँ'22 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||