BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 अप्रैल, 2009 को 11:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दूसरे चरण में 55 प्रतिशत मतदान
असम में 62 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 60, बिहार और उत्तर प्रदेश में 44 प्रतिशत, उधमपुर में 43, झारखंड में 47, उड़ीसा में 50, महाराष्ट्र में 56, गोवा में 55 और कर्नाटक में 55 प्रतिशत मतदान हुआ

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों के 140 संसदीय क्षेत्रों में मतदान पूरा हो गया. चुनाव आयोग के मुताबिक़ इस चरण में 55 फ़ीसदी मतदान हुआ है.

लेकिन आंध्र प्रदेश और झारखंड में हिंसा हुई है. बीबीसी संवाददाता उमर फ़ारूक़ के मुताबिक़ आंध्र प्रदेश के प्रकाशम ज़िले के अड्डनकी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हिंसा के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हैं.

झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाक़े में हुए एक बम हमले में एक जवान घायल हो गया. घटना गिरीडीह ज़िले के डाडी-श्रीरामपुर की है.

झारखंड के ही पूर्वी सिंहभूम के बंसडेरा में नक्सलियों ने मतदान में रुकावट डालने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने इसे नाकाम कर दिया.

गुरुवार को हुए मतदान के बारे में उप चुनाव आयुक्त आर बालाकृष्णन ने विस्तार से जानकारी दी. नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में क़रीब 55 प्रतिशत मतदान हुआ है.

असम में 62 प्रतिशत तो आंध्र प्रदेश में 60 फ़ीसदी मतदान हुआ है. बिहार और उत्तर प्रदेश में 44 प्रतिशत लोगों ने मत डाले. जम्मू-कश्मीर में 43 प्रतिशत मतदान हुआ.

झारखंड में 47 प्रतिशत मत पड़े तो उड़ीसा में 50 फ़ीसदी मतदान हुआ. महाराष्ट्र में 56 तो गोवा में 55 प्रतिशत मतदान हुआ. कर्नाटक में भी 55 प्रतिशत मतदान हुआ.

मतदान

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर असम के गुवाहाटी संसदीय क्षेत्र में मतदान किया. वहाँ सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी थी.

प्रधानमंत्री ने भी मतदान किया

प्रधानमंत्री के अलावा उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोईली ने भी मतदान किया.

गुरुवार को हुए मतदान में जिन उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला होना है, उनमें प्रमुख हैं- अमेठी से राहुल गांधी, महाराष्ट्र में माढ़ा से शरद पवार, बिहार के मुज़्ज़फ़रपुर से जॉर्ज फ़र्नांडीस, मध्य प्रदेश के विदिशा से सुषमा स्वराज और बिहार के हाजीपुर से रामविलास पासवान.

आंध्र प्रदेश की 140 और उड़ीसा की 77 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ.

इंतज़ाम

फ़ैजाबाद से बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी का कहना है कि यहाँ सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे.

कई जगह मतदान धीमा रहा

गर्मी के कारण सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारें लग गईं थीं. पुलिस अधीक्षक आरकेसिंह राठौड़ का कहना है कि मिलकिपुर और सुहावल जैसे सुदूर ग्रामीण इलाक़ों में भी शांति से मतदान हुआ.

ये इलाक़ा समाजवादी पार्टी के बाहुबली प्रत्याशी मित्रसेन यादव का है इसलिए प्रशासन चौकस था. इस अकेले संसदीय क्षेत्र में लगभग 10 हज़ार पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए थे.

राँची से सलमान रावी का कहना है कि गिरडीह संसदीय क्षेत्र में बारूदी सुरंग से विस्फोट हुआ है, हालांकि इससे किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

नक्सलवादियों ने चियाँकी स्टेशन को भी निशाना बनाया है. नक्सलवादियों ने चुनाव बहिष्कार का आह्नान किया है.

झारखंड में अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन लोक सभा और जामताड़ा से विधानसभा उपचुनाव में भी भाग्य आजमा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी सांसद बनना चाहते हैं.

बिहार में मुक़ाबला

बिहार से रेणु अगाल ने बताया कि इस चरण में 13 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ और कई स्थानों पर जनता दल-यू, लोक जनशाक्ति पार्टी और कांग्रेस के बीच मुक़ाबला है.

राहुल गांधी के क्षेत्र अमेठी में भी मतदान हुआ

हाजीपुर और वैशाली में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगीं हुईं थीं लेकिन मतदान की गति धीमी थी.

इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फ़र्नांडीस बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भाग्य आजमा रहे हैं.

फ़िल्म निर्माता प्रकाश झा पश्चिम चंपारण और रामविलास पासवान हाजीपुर से चुनाव मैदान में हैं.

इसके अलावा साधु यादव, लवली आनंद और बाहुबलि माने जाने वाले मुन्ना शुक्ला भी चुनाव मैदान में हैं.

भोपाल से फ़ैसल मोहम्मद अली ने बताया कि इस चरण में केंद्रीय मंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से, भाजपा नेता सुषमा स्वराज विदिशा से और केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह की बेटी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सीधी से चुनाव लड़ रही हैं.

आंध्र प्रदेश से उमर फ़ारूक़ ने जानकारी दी कि मतदान केंद्रों पर क़तारें लगनी शुरू हो गईं थी.

इस चरण में रायलसीमा क्षेत्र में मतदान हुआ जो राजनीतिक हत्याओं के लिए बदनाम है.

जम्मू से बीनू जोशी ने जानकारी दी है कि उधमपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए हो रहे मतदान में काफ़ी फीका मतदान दिखा.

पहाड़ी क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदाता नदारद थे जबकि मैदानी क्षेत्रों में कुछ जगहों पर मतदाताओं की लाइनें लगी थी. कुल मिलाकर यहाँ 40 प्रतिशत से ज़्यादा मतदान हुआ.

दूसरे चरण में 2041 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 121 महिलाएँ शामिल हैं.

जिन 140 सीटों के लिए मतदान हुआ, उनमें आंध्र प्रदेश की 20, असम की 11, बिहार की 13, गोवा की दो, जम्मू कश्मीर की एक, कर्नाटक की 17, मध्य प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 25, उड़ीसा की 11, त्रिपुरा की दो, उत्तर प्रदेश की 17 और झारखंड की आठ सीटें शामिल हैं.

चुनावः 2009चुनावः 2009
आम चुनाव पर विशेष सामग्री के लिए बीबीसी हिंदी की माइक्रोसाइट देखिए.
विभिन्न चरण: नक्शे में
नक्शे में देखें मतदान कब, कहाँ होगा और अहम राज्यों में स्थिति क्या है?
संसदहर राज्य का गणित
इस बार अलग-अलग राज्यों में चुनावी समीकरण पर विशेष प्रस्तुति.
मिथकचुनाव के मिथक
भारत के चुनावों के बारे में कई मिथक प्रचलित हैं. कितनी सच्चाई है इनमें..
राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रप्रमुख दलों के दावे-वादे
प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस बार क्या दावे और वादे किए हैं?
राजनीतिक दलों को चंदापार्टियों का चंदा...
किसको कितना मिला और कौन बताने को तैयार नहीं है?
भारतीय आम चुनावचुनाव का पहला चरण
भारतीय आम चुनाव के पहले चरण पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति.
इससे जुड़ी ख़बरें
पहले चरण में 60 फ़ीसदी मतदान
17 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009
भाजपा लोकसभा चुनावों से सबक लेगी
05 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
एक्ज़िट पोल पर रोक लगाने से इनकार
26 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
एक्ज़िट पोल और उसके बाद का विवाद
23 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>