|
छिटपुट हिंसा और गड़बड़ियों के बीच मतदान पूरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार की 93 और झारखंड की 28 विधानसभा सीटों के लिए मतदान छिटपुट हिंसा के बीच मतदान पूरा हो गया है. झारखंड में बोकारो में एक बारूदी सुरंग के धमाके में अर्धसैनिक बल के एक जवान की मौत हो गई है जबकि चार अन्य घायल हुए हैं. बोकारो के पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि जवान का पैर एक बारूदी सुरंग पर पड़ गया जिसे नक्सलियों ने बिछाया था, यह धमाका मतदान शुरू होने से पहले तड़के हुआ. अधिकारियों का कहना है कि इस धमाके के बावजूद बोकारो इलाक़े में मतदान शांतिपूर्वक हुआ है. बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले के बरहमपुरा इलाक़े में दो बम धमाके होने के समाचार हैं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन धमाकों का उद्देश्य वोटरों को धमकाना था, इन धमाकों में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मुजफ़्फरपुर, छपरा, हाजीपुर और मोतिहारी से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी होने की शिकायतें मिली थीं. यहाँ तक कि जिस पशु चिकित्सा महाविद्यालय के मतदान केंद्र पर मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके पति लालू प्रसाद यादव ने वोट डाला, वहाँ भी मशीन की गड़बड़ी की बात सामने आई. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने फ़ौरन मशीनों को बदल दिया और मतदान का काम दोबारा शुरू हो गया. बुधवार को ही हरियाणा के तीन विधानसभा क्षेत्रों के छह मतदान केंद्रों पर दोबारा वोट डाले गए. क़तारें और इंतज़ाम बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर और झारखंड के कई शहरों में मतदाताओं की लंबी क़तारें देखी गईं. इस चरण में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पटना- मध्य से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामजतन सिन्हा चुनाव मैदान में हैं. कभी झारखंड मुक्ति मोर्चे के शिबू सोरेन के क़रीबी रहे स्टीफ़न मरांडी दुमका विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतरे. मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे. बिहार और झारखंड में भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टरों ने लगातार चुनाव क्षेत्रों में निगरानी की, वहीं कंमाडो और स्पेशल टास्क फ़ोर्स के जवान लगातार गश्त लगाते रहे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि 500 अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों तैनात किया गया था. इसके अलावा 40 हज़ार पुलिस जवान और 50 हज़ार होमगार्ड के चुनाव ड्यूटी पर तैनात थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||