|
बिहार अब नहीं बदला, तो कभी नहीं: लालू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि उनके प्रयासों से बिहार राज्य में केंद्र से पैसा आना शुरू हुआ है, इसलिए बिहार को विकास की राह में तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए उनकी पार्टी का फिर से सत्ता में आना ज़रूरी है. छपरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे केंद्र की मिलीजुली सरकार में 'शानदार और ज़ानदार ढंग से' बिहार के हक़ की बात उठा रहे हैं. लालू यादव ने कहा,"देखो अब कैसे बिहार के लिए पैसा आना शुरू हुआ है. ऐसे में अब बिहार नहीं बदला, तो कभी नहीं बदलेगा." अपने 15 मिनट के भाषण में उन्होंने सबसे ज़्यादा वक़्त गोधरा कांड को दिया. पूर्व रेल मंत्रियों नितीश कुमार और रामविलास पासवान को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पहल नहीं की होती तो साबरमती एक्सप्रेस के छह नंबर कोच में लगी आग की ठीक से जाँच नहीं हो पाती. लालू यादव समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव से ख़ासे नाराज़ नज़र आए. उन्होंने कहा,"एक बार फिर नितीश कुमार, रामविलास पासवान, भाजपा और मुलायम सिंह मिल चुके हैं." उन्होंने अपने समर्थकों से 23 फ़रवरी को मतदान के दिन सारा काम छोड़ कर वोट देने जाने बूथ तक जाने का आग्रह किया. लालू ने कहा,"वोट के दिन दूध बाँटने नहीं जाना. परबल के खेत पर नहीं जाना. सारा काम-धंधा छोड़ कर लालटेन छाप का बटन दबाना." भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा की मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा के बारे में चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा,"उनके लिए वेकेंसी कहाँ है. चुनाव में राबड़ी देवी के लाइसेंस का रिन्यूअल हो रहा है." लालू ने अपने समर्थकों को जीत का भरोसा दिलाते हुए कहा,"जब 27 तारीख़ को रिजल्ट आएगा, तो चारों तरफ़ भकाभक लालटेन दिखेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||