|
पहले चरण में औसत मतदान, 14 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के तीन राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में गुरूवार को पहले चरण का मतदान हिंसा की घटनाओं के बीच संपन्न हुआ है. हिंसा की घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की जानें गई हैं. सबसे अधिक 8 जानें झारखंड में गईं जहाँ राज्य गठन के बाद पहली बार विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. हरियाणा में सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार वहाँ लगभग 65 प्रतिशत मतदान की सूचना है. चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में पहले चरण में 64 सीटों के लिए हुए मतदान में 52 से 55 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि सबसे कम मतदान झारखंड में 45 प्रतिशत हुआ है. वहाँ पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान हुआ. सहायक चुनाव आयुक्त एएन झा ने कहा है कि मतदान के ये आँकड़े आरंभिक सूचनाओं के आधार पर दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि ये आँकड़े बाद में बदल भी सकते हैं. बिहार और झारखंड में 15 और 23 फ़रवरी को दूसरे और तीसरे चरण का मतदान होगा. हिंसा चुनावी हिंसा की घटनाएँ झारखंड से शुरु हुईं. वहाँ बुधवार की देर रात पलामू के छतरपुर में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से विस्फोट किया जिसमें सात सुरक्षाकर्मी मारे गए.
ये पुलिस कर्मी चुनाव अधिकारियों को मतदान केंद्र तक पहुँचाकर लौट रहे थे. उधर बिहार के गया ज़िले में नक्सलियों के हमले में तीन लोगों के मारे जाने की ख़बरें हैं जबकि दो लोगों की मौत पुलिस गोलीबारी में हुई. हरियाणा में छुटपुट चुनावी हिंसा हुई है जिसमें अब तक किसी की मौत की ख़बर नहीं हैं. ओमप्रकाश चौटाला के चुनाव क्षेत्र नरवाणा में समर्थकों के बीच झड़पों की ख़बरें हैं. राजनीति हरियाणा में ओमप्रकाश चौटाला की भारतीय राष्ट्रीय लोकदल की सरकार दोबारा सत्ता में आने के लिए चुनाव लड़ रही है. उसका मुख्य मुक़ाबला कांग्रेस से माना जा रहा है. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. वहाँ मुख्य मुक़ाबला भाजपा गठबंधन और झारखंड मुक्ति मोर्चा व कांग्रेस गठबंधन के बीच है. बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की सरकार है और 15 साल सत्ता में रहने के बाद उनकी पार्टी फिर मैदान में है. लालू प्रसाद यादव की पार्टी का कांग्रेस और वामदलों के साथ गठबंधन है. उनके मुक़ाबले जनता दल यूनाइटेड और भाजपा गठबंधन है. रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी ने आरजेडी से समझौता तोड़ लिया है जिसने चुनावी समीकरणों को दिलचस्प बना दिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||