BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 31 जनवरी, 2005 को 14:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'तालमेल और विकास के लिए वोट दें'
News image
मनमोहन बोले यदि वे और काँग्रेस मज़बूत होते हैं तो उनके और सोनिया गांधी के हाथ मज़बूत होंगे
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हरियाणा के मतदाताओं से कहा है कि केंद्र और राज्य सरकारों में बेहतर तालमेल और हरियाणा के विकास के लिए वे काँग्रेस को वोट दें.

तीन राज्यों में चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान पहली बार पार्टी के लिए वोट बटोरने निकलने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हरियाणा के मतदाताओं से ये अनुरोध अंबाला में किया.

उनका कहना था कि केंद्र की शुरु की गई राष्ट्रीय रोज़गार गारंटी योजना को लागू करने, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार में तालमेल होना ज़रूरी है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम की गुहार लगाई और प्रधानमंत्री पद न स्वीकार कर उनके 'त्याग' की याद दिलाई.

उनका कहना था कि यदि केंद्र सरकार और काँग्रेस मज़बूत होती है तो उनके और सोनिया गांधी के हाथ मज़बूत होंगे और पिछले चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में किए वादे पूरे हो सकेंगे.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना था कि जब-जब काँग्रेस मज़बूत रही है तब-तब देश भी मज़बूत रहा है और यदि पार्टी कमज़ोर हुई है तो देश भी कमज़ोर हुआ है.

उनका कहना था कि उनकी पार्टी का लक्ष्य भारत को विकसित देश बनाना और उसी स्तर पर पहुँचाना है जब उसे 'सोने की चिड़िया' कहा जाता था.

उन्होंने वादा किया कि काँग्रेस पार्टी बेरोज़गारी ख़त्म करेगी, क़ानून व्यवस्था बेहतर बनाएगी और किसानों को सुविधाएँ उपलब्ध करवाएगी.

साथ ही उन्होंने चौटाला सरकार पर कथित भ्रष्टाटार और बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के आरोप लगाए.

उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे सांप्रदायिक ताकतों से सतर्क रहें, क्योंकि उनके अनुसार, वो समाज को बाँटना चाहती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>