|
सोनिया बिहार को लेकर चिंतित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने बिहार की राष्ट्रीय जनता दल(राजद) सरकार पर परोक्ष हमला करते हुए कहा है कि राज्य में शिक्षा, रोज़गार और औद्योगिक विकास पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है. उल्लेखनीय है कि केंद्र की यूपीए सरकार में राजद और कांग्रेस साथ हैं, लेकिन बिहार के विधानसभा चुनावों में कई सीटों पर दोनों दल आमने-सामने हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार कार्य के अंतिम दिन भागलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "हम बिहार की स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं. यहाँ और विकास, युवाओं के लिए रोज़गार के ज़्यादा अवसर तथा समाज के कमज़ोर और पिछड़े तबके के लिए ग़रीबी उन्मूलन कार्यक्रमों की ज़रूरत है." उन्होंने राज्य में उद्योगों के विकास के लिए उपयुक्त माहौल नहीं होने पर अफसोस जताया. सोनिया ने कहा, "चुनाव के बाद राज्य में बनने वाली धर्मनिरपेक्ष सरकार के तहत बिहार के चौतरफा विकास के लिए कांग्रेस हरसंभव सहायता करेगी." उन्होंने देश में राजनीति के गिरते स्तर का भी ज़िक्र किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "मैं स्वीकार करती हूँ कि देश का राजनीतिक माहौल बहुत बिगड़ गया है. राजनीति में आए कई लोगों को विचारधारा या मुद्दों से कोई मतलब नहीं है. वे अपने फ़ायदे के लिए जनता की भावनाओं का इस्तेमाल करते हैं." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||