|
चुनाव के पाँचवें चरण की अधिसूचना जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोकसभा चुनाव के पाँचवें और आख़िरी चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसमें 86 सीटों के लिए मतदान होगा. सोलह अप्रैल को पहले चरण में 124 सीटों के लिए वोट डाले गए और 60 प्रतिशत मतदान हुआ था. पाँचवें चरण में नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 13 मई को मतदान होगा. नामांकन भरने का काम शुक्रवार से ही शुरु हो गया और 24 अप्रैल तक जारी रहेगा. भारत में चुनाव पाँच चरणों में हो रहे हैं और मतों की गिनती 16 मई को की जाएगी. तेरह मई को होने वाले इस अंतिम चरण के चुनाव में तमिनाडु की सभी 39 सीटों, उत्तर प्रदेश की कुल 80 में से 14 सीटों, पश्चिम बंगाल की 42 में से 11, पंजाब की 13 में से नौ, उत्तराखंड की पाँच, हिमाचल प्रदेश की चार और जम्मू-कश्मीर की छह में से दो और पॉंडिचेरी-चंडीगढ़ की एक-एक सीट के लिए चुनाव होगा. पाँचवें चरण में जिन जाने-माने नेताओं के भाग्य का फ़ैसला होगा, उनमें केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम, वित्त राज्यमंत्री पवन बंसल, विवादों में घिरे भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी और उनकी माता मेनका गांधी, पूर्व क्रिकेट कप्तान अज़हरुद्दीन और पूर्व फ़िल्म अभिनेत्री जयाप्रदा शामिल हैं. पहले चरण में 60 प्रतिशत मतदान
सोलह अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 15 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 124 सीटों में लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान की समयसीमा ख़त्म होने के बाद दिल्ली में आयोजित पत्रकारवार्ता में चुनाव उपायुक्त आर बालाकृष्णन ने बताया कि आंध्र प्रदेश में 65 प्रतिशत, बिहार में 46, अरुणाचल प्रदेश में 62, महाराष्ट्र में 54, उड़ीसा में 53, उत्तर प्रदेश में 48 से 50, छत्तीसगढ़ में 51, झारखंड में 50, नगालैंड में 84, जम्मू-कश्मीर में 48 प्रतिशत, अंडमान निकोबार में 61 फ़ीसदी मतदान हुआ. बालाकृष्णन ने बताया कि शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक़ सबसे कम मतदान 46 फ़ीसदी बिहार में और सबसे अधिक 86 फ़ीसदी लक्ष्यद्वीप में हुआ. चुनाव उपायुक्त ने बताया कि नक्सलवादी प्रभावित इलाक़ों को छोड़कर अन्य हिस्सों में मतदान शांतिपूर्ण रहा. झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार में हुए पहले चरण के मतदान में कई जगह हुई हिंसक घटनाओं में 18 लोग मारे गए. |
इससे जुड़ी ख़बरें पहले चरण में 60 फ़ीसदी मतदान16 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 पहले चरण का मतदान समाप्त, कई जगह हिंसा16 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 मतदान की आँखों देखी: संवाददाताओं की ज़ुबानी16 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 कंधमाल से भाजपा उम्मीदवार गिरफ़्तार14 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 रैली कांग्रेस की भाषण भाजपा नेता का14 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'उत्तर भारतीय की पिटाई ने मजबूर किया'14 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'ऐतिहासिक परिवर्तन का उदाहरण बनूंगा'14 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 पहले चरण का प्रचार समाप्त 14 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||