BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 अप्रैल, 2009 को 10:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुनाव के पाँचवें चरण की अधिसूचना जारी
मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य सदस्य
पहले चरण में 16 अप्रैल को 124 सीटों पर 60 प्रतिशत मतदान हुआ था
लोकसभा चुनाव के पाँचवें और आख़िरी चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसमें 86 सीटों के लिए मतदान होगा. सोलह अप्रैल को पहले चरण में 124 सीटों के लिए वोट डाले गए और 60 प्रतिशत मतदान हुआ था.

पाँचवें चरण में नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 13 मई को मतदान होगा. नामांकन भरने का काम शुक्रवार से ही शुरु हो गया और 24 अप्रैल तक जारी रहेगा. भारत में चुनाव पाँच चरणों में हो रहे हैं और मतों की गिनती 16 मई को की जाएगी.

तेरह मई को होने वाले इस अंतिम चरण के चुनाव में तमिनाडु की सभी 39 सीटों, उत्तर प्रदेश की कुल 80 में से 14 सीटों, पश्चिम बंगाल की 42 में से 11, पंजाब की 13 में से नौ, उत्तराखंड की पाँच, हिमाचल प्रदेश की चार और जम्मू-कश्मीर की छह में से दो और पॉंडिचेरी-चंडीगढ़ की एक-एक सीट के लिए चुनाव होगा.

पाँचवें चरण में जिन जाने-माने नेताओं के भाग्य का फ़ैसला होगा, उनमें केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम, वित्त राज्यमंत्री पवन बंसल, विवादों में घिरे भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी और उनकी माता मेनका गांधी, पूर्व क्रिकेट कप्तान अज़हरुद्दीन और पूर्व फ़िल्म अभिनेत्री जयाप्रदा शामिल हैं.

पहले चरण में 60 प्रतिशत मतदान

मतदान
कई क्षेत्रों में मतदान के लिए लंबी लाइनें लगीं थीं

सोलह अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 15 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 124 सीटों में लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मतदान की समयसीमा ख़त्म होने के बाद दिल्ली में आयोजित पत्रकारवार्ता में चुनाव उपायुक्त आर बालाकृष्णन ने बताया कि आंध्र प्रदेश में 65 प्रतिशत, बिहार में 46, अरुणाचल प्रदेश में 62, महाराष्ट्र में 54, उड़ीसा में 53, उत्तर प्रदेश में 48 से 50, छत्तीसगढ़ में 51, झारखंड में 50, नगालैंड में 84, जम्मू-कश्मीर में 48 प्रतिशत, अंडमान निकोबार में 61 फ़ीसदी मतदान हुआ.

बालाकृष्णन ने बताया कि शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक़ सबसे कम मतदान 46 फ़ीसदी बिहार में और सबसे अधिक 86 फ़ीसदी लक्ष्यद्वीप में हुआ.

चुनाव उपायुक्त ने बताया कि नक्सलवादी प्रभावित इलाक़ों को छोड़कर अन्य हिस्सों में मतदान शांतिपूर्ण रहा. झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार में हुए पहले चरण के मतदान में कई जगह हुई हिंसक घटनाओं में 18 लोग मारे गए.

चुनावः 2009चुनावः 2009
आम चुनाव पर विशेष सामग्री के लिए बीबीसी हिंदी की माइक्रोसाइट देखिए.
पार्टियों के घोषणा पत्रदावे और वादे..
कांग्रेस और भाजपा के घोषणा पत्रों में किए गए दावों-वादों का आकलन.
मिथकचुनाव के मिथक
भारत के चुनावों के बारे में कई मिथक प्रचलित हैं. कितनी सच्चाई है इनमें..
नरेंद्र मोदी'बूढ़िया' नहीं गुड़िया'
नरेंद्र मोदी के अनुसार वे कांग्रेस पार्टी 'बूढ़िया' नहीं बल्कि 'गुड़िया' कहेंगे.
पूर्वांचल में चुनाव प्रचारपूर्वांचल में चुनाव
राजनीतिक रूप से परिपक्व पूर्वांचल में विकास नहीं बन पाया चुनाव प्रचार में मुद्दा.
रैलीयूपी का गणित
यूपी के पहले चरण के चुनावों का गणित बता रहे हैं रामदत्त त्रिपाठी.
योगी आदित्यनाथयोगी का आकलन
योगी आदित्यनाथ का मानना है कि पूर्वांचल में भाजपा का प्रदर्शन सुधरेगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
पहले चरण में 60 फ़ीसदी मतदान
16 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009
पहले चरण का प्रचार समाप्त
14 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>