BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 अप्रैल, 2009 को 09:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले चरण का प्रचार समाप्त
चुनावी रैली
इस चरण में 17 राज्यों की 124 लोक सभा सीटों के लिए मतदान होगा

लोक सभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार मंगलवार को थम गया.

इस चरण में 17 राज्यों की 124 लोक सभा सीटों के लिए 16 अप्रैल को मतदान होना है.

पहले चरण में आंध्र प्रदेश की 22, केरल की 20, उत्तर प्रदेश 16, बिहार 13, महाराष्ट्र 13, छत्तीसगढ़ 11, उड़ीसा 10, झारखंड 6, असम 3, लक्ष्यद्वीप 1, मेघालय 2, मिज़ोरम 1, नगालैंड 1, मणिपुर 1, जम्मू और कश्मीर 1, अरुणाचल प्रदेश 2 और अंडमान निकोबार की 1 सीट पर मतदान होगा.

चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में कुल 1715 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 122 महिलाएँ शामिल हैं.

चुनाव कार्यक्रम
पहला चरण- 16 अप्रैल, 124 सीटें
दूसरा चरण- 23 अप्रैल, 141 सीटें
तीसरा चरण- 30 अप्रैल, 107 सीटें
चौथा चरण- 07 मई, 85 सीटें
पाँचवा चरण- 13 मई, 86 सीटें

पहले चरण में आंध्र प्रदेश की महबूबनगर और छत्तीसगढ़ की रायपुर सीट से सर्वाधिक 32-32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में जिन 16 सीटों पर मतदान होना है वहाँ 12 महिलाओं समेत कुल 271 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

पहले चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान होना है. केरल में 15 महिलाओं समेत 217 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में बिहार की 13 सीटों पर मतदान होना है और इसमें 223 उम्मीदवार खड़े हैं.

आंध्र प्रदेश की 22 सीटों पर 315 उम्मीदवार और महाराष्ट्र की 13 सीटों पर 246 उम्मीदवार चुनाव हैं.

चुनावी तापमान

शुरुआत में चुनाव प्रचार धीमा रहा लेकिन बाद में वरिष्ठ नेताओं जैसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती, समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह, आरजेडी नेता लालू यादव और लोजपा नेता रामविलास पासवान के चुनाव प्रचार में कूदने से चुनावी तापमान बढ़ा है.

पहले चरण के दौरान उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी सभी 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस ने नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने सलेमपुर की एक सीट अपने सहयोगी जनता दल- यू के लिए छोड़ी है.

ग़ौरतलब है कि लोक सभा चुनाव पाँच चरण में 16, 23 और 30 अप्रैल और सात और 13 मई को होने हैं और मतगणना 16 मई को होगी.

543 सदस्यीय लोक सभा का गठन दो जून से पहले होना है.

चुनावः2009चुनावः अहम आँकड़े
भारत में वर्ष 2009 के आम चुनाव से जुड़े कुछ अहम आँकड़े पढ़ें और देखें...
बिहार विधानसभाबिहार: नफ़ा-नुक़सान
बिहार के पहले चरण के चुनाव में किसको क्या नफ़ा-नुक़सान हो सकता है.
एक भाजपा कार्यकर्ताजम्मू की चुनावी जंग
जम्मू लोकसभा सीट कायम रखना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा.
मिथकचुनाव के मिथक
भारत के चुनावों के बारे में कई मिथक प्रचलित हैं. कितनी सच्चाई है इनमें..
संजय दत्तभीड़ जुटाते 'मुन्ना भाई'
संजय दत्त 'मुन्ना भाई' छवि का फ़ायदा उठाते हुए सपा के लिए भीड़ जुटा रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सोनिया के निशाने पर आए लालू
11 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>