|
पहले चरण का प्रचार समाप्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोक सभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार मंगलवार को थम गया. इस चरण में 17 राज्यों की 124 लोक सभा सीटों के लिए 16 अप्रैल को मतदान होना है. पहले चरण में आंध्र प्रदेश की 22, केरल की 20, उत्तर प्रदेश 16, बिहार 13, महाराष्ट्र 13, छत्तीसगढ़ 11, उड़ीसा 10, झारखंड 6, असम 3, लक्ष्यद्वीप 1, मेघालय 2, मिज़ोरम 1, नगालैंड 1, मणिपुर 1, जम्मू और कश्मीर 1, अरुणाचल प्रदेश 2 और अंडमान निकोबार की 1 सीट पर मतदान होगा. चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में कुल 1715 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 122 महिलाएँ शामिल हैं.
पहले चरण में आंध्र प्रदेश की महबूबनगर और छत्तीसगढ़ की रायपुर सीट से सर्वाधिक 32-32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश में पहले चरण में जिन 16 सीटों पर मतदान होना है वहाँ 12 महिलाओं समेत कुल 271 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान होना है. केरल में 15 महिलाओं समेत 217 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में बिहार की 13 सीटों पर मतदान होना है और इसमें 223 उम्मीदवार खड़े हैं. आंध्र प्रदेश की 22 सीटों पर 315 उम्मीदवार और महाराष्ट्र की 13 सीटों पर 246 उम्मीदवार चुनाव हैं. चुनावी तापमान शुरुआत में चुनाव प्रचार धीमा रहा लेकिन बाद में वरिष्ठ नेताओं जैसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती, समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह, आरजेडी नेता लालू यादव और लोजपा नेता रामविलास पासवान के चुनाव प्रचार में कूदने से चुनावी तापमान बढ़ा है. पहले चरण के दौरान उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी सभी 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस ने नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने सलेमपुर की एक सीट अपने सहयोगी जनता दल- यू के लिए छोड़ी है. ग़ौरतलब है कि लोक सभा चुनाव पाँच चरण में 16, 23 और 30 अप्रैल और सात और 13 मई को होने हैं और मतगणना 16 मई को होगी. 543 सदस्यीय लोक सभा का गठन दो जून से पहले होना है. |
इससे जुड़ी ख़बरें राहुल ने भी आडवाणी पर निशाना साधा13 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 किसी कोने में रोता नहीं मिलूँगा: मनमोहन13 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'अंग्रेज़ी, कंप्यूटर विरोध' की आलोचना12 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'कांग्रेस बुढ़िया' नहीं बल्कि गुड़िया' 12 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 आज़मगढ़ में 'आतंकवाद' है अहम मुद्दा12 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 सोनिया के निशाने पर आए लालू11 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'हमारे बिना सरकार नहीं बन सकती'09 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'पुरानी बातें भूल कर मुसलमान आगे बढ़ें'09 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||