|
'कांग्रेस बुढ़िया' नहीं बल्कि गुड़िया' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर प्रहार किया और कहा कि अब वे कांग्रेस पार्टी को 'बुढ़िया' नहीं बल्कि 'गुड़िया' कहेंगे. रविवार को श्रावस्ती की जनसभा में मोदी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को अब मैं बुढ़िया नहीं गुड़िया कहूंगा, पर ऐसा कहने से वो जवान हो जाएगी?" शुक्रवार को मोदी के कांग्रेस पोर्टी को '125 साल की बुढ़िया' कहने पर शनिवार को पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी ने पूछा था कि क्या मैं बूढ़ी लगती हूँ? 'डर पैदा किया गया' दूसरी ओर रविवार को ही फ़ैज़ाबाद की एक अन्य जनसभा में मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर अपना प्रहार जारी रखा और कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार ने लोगों में डर पैदा करने का काम किया है. मोदी का कहना था, "वोट बैंक की राजनीति ने देश को बर्बाद कर दिया है. देश को विकास, सुख के साथ-साथ सुरक्षा चाहिए, क्योंकि सुरक्षा के बग़ैर सब बेकार है." उन्होंने आगे कहा, "सब कुछ हो, धन-दौलत हो, लेकिन जब सुबह घर से निकला आपका जवान बेटा शाम को ज़िंदा नहीं लौट कर आता है, बल्कि उसकी लाश आती है, तो फिर ये धन-दौलत और पैसा किस काम का?" उन्होंने मुंबई हमले का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस को जमकर कोसा और नाटकीय हाव-भाव में लोगों से कहा, "हमला पाकिस्तान ने किया, जबकि सरकार अमरीका-अमरीका, ओबामा-ओबामा की रट लगा कर कही रही थी, हमें बचाएँ." मोदी ने उत्तर प्रदेश में 'आतंकवादी गतिविधियों' के मुद्दे पर कहा कि उन्होंने जब चरमपंथियों को पकड़ा तो राज्य की सरकार नाराज़ हो गई. रामसेतु उन्होंने रामसेतु के मामले पर कांग्रेस और उसकी सहयोगी द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम पार्टी के नेता करुणानिधि की भी खिचांई की. मोदी का कहना था, "सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा देकर कहा कि राम का अस्तित्व नहीं है, जबकि करुणानिधि ने कहा था कि राम ने कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई की थी कि सेतु का निर्माण किया." उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी विकास की राजनीति करती है और जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां-वहां विकास हुआ है. उनका कहना था, "आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के लोग कपास की खेती करते हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र का किसान आत्महत्या करता है, जबकि गुजरात का किसान चीन के बाज़ार में करोड़ों रुपये कमाता है." कांगेस पार्टी के घोषणा पत्र पर मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी ने तीन रुपए प्रति किलोग्राम गेहूँ देने का वादा किया है, जबकि गुजरात सरकार पहले ही से दो रुपये प्रति किलोग्राम गेहूँ और चावल दे रही है, दरअसल कांग्रेस ने तीन रुपये का वादा इसलिए किया ताकि गुजरात से सस्ता अनाज ख़रीद सकें." मोदी ने गुजरात के तर्ज़ पर विकास की बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से हज़ारों लोग गुजरात जाते हैं और कमा कर अपने माता-पिता की सेवा करते हैं. गुजरात लोगों को रोज़गार देने का काम करता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'हमेशा ग़लत पक्ष में रहे हैं वामपंथी'11 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस चुनाव के पहले चरण में 1715 उम्मीदवार09 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस 'सपा-कल्याण दोस्ती से तकलीफ़ हुई'08 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस आयोग ने यूपी के प्रमुख सचिव को हटाया07 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस लालू यादव के ख़िलाफ़ मामला दर्ज07 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस लालू ने वरुण गांधी पर निशाना साधा06 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस संजय की जगह नफ़ीसा होंगी उम्मीदवार05 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||