|
संजय की जगह नफ़ीसा होंगी उम्मीदवार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समाजवादी पार्टी ने लखनऊ से संजय दत्त के स्थान पर सामाजिक कार्यों से जुड़ी और पूर्व मिस इंडिया नफ़ीसा अली को चुनाव मैदान में उतारा है. संजय दत्त ने लखनऊ में नफ़ीसा अली के नाम की घोषणा करते हुए पत्रकारों से कहा,'' उनका नाम मेरी पत्नी मान्यता ने सुझाया था और मैं मुलायम सिंह और अमर सिंह का धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने बिना एक क्षण भी देरी किए इस पर अपनी सहमति जता दी.'' संजय दत्त का कहना था कि एक और नाम वीरेंद्र भाटिया का सामने आया था लेकिन वो पहले से ही पार्टी की ओर से राज्यसभा में हैं. उनका कहना था कि लखनऊ अब भी उनकी सीट है और वो नफ़ीसा अली के लिए प्रचार करेंगे क्योंकि वो उनकी बहन की तरह हैं. दूसरी ओर नफ़ीसा अली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' मुझे खुशी है कि समाजवादी पार्टी ने मुझे लखनऊ का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है जो हिंदी पट्टी की राजधानी जैसा है.'' उनका कहना था कि उनका शहर से पुराना नाता रहा है और वो उन सभी लोगों से मुक़ाबला करेंगीं जिनका सांप्रदायिक एजेंडा है. जीत का भरोसा नफ़ीसा अली ने भरोसा जताया कि वो इस सीट से जीतेंगी. उनका कहना था कि समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक, समाजवाद में भरोसा रखनेवाली और धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. उल्लेखनीय है कि 2004 के लोक सभा चुनावों में नफ़ीसा अली तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ीं थीं. कांग्रेस से संबंधों के बारे में पूछने पर उनका कहना था,'' ये अब इतिहास है और अब ये मायने नहीं रखता है.'' नफ़ीसा का कहना था,'' मैं हमेशा भविष्य की ओर देखती हूँ. जिस तरह से गांधी परिवार उत्तर प्रदेश से स्नेह करता है, मैं उम्मीद करती हूँ कि कांग्रेस किसी को मेरे ख़िलाफ़ नहीं खड़ा करेगी.'' उनका कहना था,'' कांग्रेस की उत्तर प्रदेश से जीतने की कोई संभावना नहीं है और समाजवादी पार्टी की वापसी होगी.'' कल्याण सिंह के बारे में उनका कहना था,'' मेरा मानना है कि इस बारे में कुछ भ्रम है, कल्याण सिंह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं और वो मेरे प्रचार में क्यों आएँगे, प्रचार के लिए पहले से ही संजय मेरे साथ हैं.'' |
इससे जुड़ी ख़बरें 'संजय को गुमराह किया जा रहा है'02 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस संजय दत्त चुनाव नहीं लड़ सकेंगे31 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस संजय दत्त बने सपा के राष्ट्रीय महासचिव02 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस चुनावी रंग में सराबोर कोलकाता29 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस संजय दत्त ने चुनाव की अनुमति माँगी05 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस लालजी टंडन लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी27 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस शाम को 'घर' लौटे मुन्नाभाई18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस नेतागिरी के लिए संजय दत्त का रोड शो17 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||