|
शाम को 'घर' लौटे मुन्नाभाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लखनऊ से लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त अपनी जड़ों की तलाश में बुधवार को लखनऊ पहुँचे और शाम को उस 'घर' तक गए जहाँ कभी उनके पिता सुनील दत्त चार साल तक रहे थे. पुराने लखनऊ के 'गन्ने वाली गली' के मकान नंबर 102 को सुनील दत्त के परिवार ने बँटवारे के समय पाकिस्तान से आने के बाद अपना आशियाना बनाया था. बुधवार शाम को संजय दत्त गन्ने वाली गली में अचानक पहुँचे. वे वहाँ क़रीब 15 मिनट तक रहे और ख़स्ताहाल मकान को देखा और लोगों से बातचीत की. संजय दत्त दोपहर में मकान के मालिक कैप्टन रिज़वी के जॉपलिंग रोड स्थित घर भी गए थे. सुबह लखनऊ पहुँचने के बाद संजय अमीनाबाद के मशूहर बाज़ार गड़बड़झाला के पास स्थित 'गन्ने वाली गली' का दौरा करने वाले थे लेकिन सुरक्षा कारणों से वे वहाँ नहीं जा पाए थे. उनका क़ाफ़िला अमीनाबाद के मुख्य सड़क से ही वापस लौट गया था. सुनील दत्त ने इस मकान में लगभग चार वर्ष गुज़ारे थे और उन दिनों वे आकाशवाणी लखनऊ में काम किया करते थे. लोगों का इंतज़ार सुबह संजय दत्त के गन्ने वाली गली में न आने की ख़बर से फूल-माला लेकर उनका तीन घंटे से इंतज़ार कर रहे लोग काफ़ी नाराज़ हो गए थे. लोगों ने उनके ख़िलाफ़ नारे भी लगाए.
कभी गन्ने वाली गली में सुनील दत्त को रहने के लिए जगह देनी वाली एक वृद्ध महिला इंद्र कौर संजय के आने की ख़बर से काफ़ी ख़ुश थीं लेकिन उनके न आने से उन्हें निराशा हुई थी. उन्होंने बताया कि सुनील दत्त 1947 से 1951 के बीच इस मोहल्ले में रहे थे. संजय अपनी जड़ों की तलाश में एक ऐसे समय निकले हैं जब उन पर 'बाहरी उम्मीदवार' होने का इल्ज़ाम लगाया जा रहा है. ग़ौरतलब है कि संजय दत्त समाजवादी पार्टी की टिकट पर लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. बहन की नाराज़गी इस घोषणा से उनकी बहन और कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त नाराज़गी जता चुकी हैं. संजय दत्त लखनऊ प्रवास के दूसरे दिन यानी गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे. वे लखनऊ के प्रमुख डॉक्टरों से भी मिलेंगे. इस दौरान सपा महासचिव अमर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और अन्य कई नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे. गत आठ जनवरी को अमर सिंह ने यह घोषणा करके लोगों को चौंका दिया था कि संजय दत्त लखनऊ से उनकी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें नेतागिरी के लिए संजय दत्त का रोड शो17 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस समाजवादी पार्टी से ही लड़ेंगे संजय दत्त16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस संजय के फ़ैसले से दुखी हैं प्रिया14 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस संजय नहीं तो मान्यता ही सही10 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस अब 'नेतागिरी' करेंगे मुन्नाभाई08 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस गोलमाल रिटर्न्स का मामला सुलझा03 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||