|
लालू ने वरुण गांधी पर निशाना साधा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख और रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि यदि वो गृह मंत्री होते तो अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ बयान देने पर वरुण गांधी पर 'रोलर' चलवा देते. बिहार के किशनगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसका अंजाम जो भी होता, उसकी वो बिल्कुल भी परवाह नहीं करते. इस अवसर पर लालू ने वरुण गांधी के कथित भड़काऊ भाषण की जमकर खिंचाई की. लालू ने कहा कि उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों से लड़ाई को एक चुनौती के रूप में लेने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने कहा, '' राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार लालकृष्ण आडवाणी के प्रस्तावक है, लेकिन आडवाणी की कुंडली में प्रधानमंत्री का योग नहीं है, यह हमने लालटेन की रोशनी में देख लिया है.'' उल्लेखनीय है कि लालटेन लालू यादव की पार्टी आरजेडी का चुनाव चिन्ह है. लालू यादव ने कहा कि सोनिया गांधी को विदेशी मूल का कहने वाली भारतीय जनता पार्टी को पिछले लोक सभा चुनाव के दौरान सत्ता में आने से उन्होंने ही रोका था. ग़ौरतलब है कि इससे पहले राबड़ी देवी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल-यू के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह के ख़िलाफ़ की गई टिप्पणी पर भारी विवाद पैदा हो गया था. इस अवसर पर लोक जनशाक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं को धर्मनिरपेक्ष बताकर अल्पसंख्यकों को बरगला रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें भाजपा चुप नहीं बैठेगी: राजनाथ सिंह06 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस लालू, मुलायम, पासवान एक मंच पर03 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस और राजद के बीच मतभेद बढ़े22 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस बिहार में 37 सीटों पर लड़ेगी21 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस और झामुमो में समझौता18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस लालू-पासवान ने मिलाए हाथ17 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||