|
कांग्रेस बिहार में 37 सीटों पर लड़ेगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में अपने 37 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की घोषणा की है. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. कांग्रेस ने तीन सीटें राष्ट्रीय जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी के लिए छोड़ी हैं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने राजधानी दिल्ली में आज इस फ़ैसले की घोषणा की. उन्होंने कहा, "हमने बिहार की 37 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है. हम तीन सीटें छोड़ना चाहते हैं. इनमें से एक पर लालू प्रसाद यादव और दूसरी पर रामविलास पासवान चुनाव लड़ेंगे." शिंदे ने कहा कि मंज़ूरी के लिए वह उम्मीदवारों के नामों की सूची पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेज रहे हैं. शिंदे बिहार के लिए लोकसभा के उम्मीदवार चुनने वाली कांग्रेस की समिति के अध्यक्ष हैं. उल्लेखनीय है कि बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल और रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने चुनाव पूर्व गठजोड़ किया है. राजद और लोजपा के समझौते में कांग्रेस के लिए बिहार में केवल तीन सीटें छोड़ी गई हैं. दोनों पार्टियों के समझौते के साथ ही बिहार में यूपीए गठबंधन औपचारिक रूप से टूट गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'सत्ता की चाबी अपने हाथ में रखूंगी'20 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस: राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन नहीं29 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस-तृणमूल के बीच हुआ गठबंधन02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस लालू-पासवान ने मिलाए हाथ17 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस और झामुमो में समझौता18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस नीतीश की 'विकास यात्रा' का सच02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा-जनतादल यू में सीटों का तालमेल 13 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||