BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 मार्च, 2009 को 18:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कांग्रेस और झामुमो में समझौता
लालू प्रसाद और शिबू सोरेन
झारखंड में झामुमो पाँच सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी और राजद के लिए दो सीटें छोड़ी गई हैं
बिहार में लालू प्रसाद और राम विलास पासवान की पार्टियों के बीच हुए समझौते के बाद सिर्फ़ तीन लोकसभा सीटें पाने वाली कांग्रेस ने आज झारखंड में अकेले ही झारखंड मुक्ति मोर्चा से समझौते की घोषणा कर दी.

समझौते के मुताबिक़ 14 लोकसभा सदस्यों वाले झारखंड राज्य में कांग्रेस सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा पाँच सीटों पर. दोनों पार्टियों ने दो सीटें राष्ट्रीय जनता दल के लिए छोड़ दी हैं.

ऐसे में राजनीतिक गलियारों में इसे कांग्रेस की राष्ट्रीय जनता दल को झिड़की के तौर पर देखा जा रहा है.

 अगर कोई ये सोचे कि कांग्रेस को दरकिनार किया गया है तो वह स्वप्नलोक में है. इससे पहले भी झारखंड में जब हमने छह सीटें जीती थीं तो राजद दो पर थी
केशव राव, झारखंड कांग्रेस प्रभारी

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी केशव राव से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या कांग्रेस ने राजद को ये जवाब दिया है तो उन्होंने कहा, "अगर कोई ये सोचे कि कांग्रेस को दरकिनार किया गया है तो वह स्वप्नलोक में है. इससे पहले भी झारखंड में जब हमने छह सीटें जीती थीं तो राजद दो पर थी."

उन्होंने कहा कि इसी वजह से राजद के लिए दो सीटें छोड़ी गई हैं.

दरअसल बिहार में लोकसभा सीटों के बँटवारे की घोषणा करते हुए राजद और राम विलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी ने 40 में से कांग्रेस के लिए तीन सीटें छोड़ी थीं.

समझौते के अनुसार राज्य में राजद 25 सीटों पर और लोकजनशक्ति पार्टी 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

उस समझौते के बारे में कांग्रेस ने कहा था कि बिहार में सीटों की ये सहमति उन्हें मंज़ूर नहीं है और वह इस पर सहयोगियों से बात करेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
भाजपा ने किए यूपीए पर तीखे प्रहार
18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
लालू-पासवान ने मिलाए हाथ
17 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
तीसरे मोर्चे की सरकार मुश्किल: बसु
17 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
वैकल्पिक सरकार की ज़रूरत है: कारत
16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
राजनाथ का पार्टी में मतभेद से इनकार
15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>