|
कांग्रेस और झामुमो में समझौता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में लालू प्रसाद और राम विलास पासवान की पार्टियों के बीच हुए समझौते के बाद सिर्फ़ तीन लोकसभा सीटें पाने वाली कांग्रेस ने आज झारखंड में अकेले ही झारखंड मुक्ति मोर्चा से समझौते की घोषणा कर दी. समझौते के मुताबिक़ 14 लोकसभा सदस्यों वाले झारखंड राज्य में कांग्रेस सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा पाँच सीटों पर. दोनों पार्टियों ने दो सीटें राष्ट्रीय जनता दल के लिए छोड़ दी हैं. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में इसे कांग्रेस की राष्ट्रीय जनता दल को झिड़की के तौर पर देखा जा रहा है. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी केशव राव से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या कांग्रेस ने राजद को ये जवाब दिया है तो उन्होंने कहा, "अगर कोई ये सोचे कि कांग्रेस को दरकिनार किया गया है तो वह स्वप्नलोक में है. इससे पहले भी झारखंड में जब हमने छह सीटें जीती थीं तो राजद दो पर थी." उन्होंने कहा कि इसी वजह से राजद के लिए दो सीटें छोड़ी गई हैं. दरअसल बिहार में लोकसभा सीटों के बँटवारे की घोषणा करते हुए राजद और राम विलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी ने 40 में से कांग्रेस के लिए तीन सीटें छोड़ी थीं. समझौते के अनुसार राज्य में राजद 25 सीटों पर और लोकजनशक्ति पार्टी 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उस समझौते के बारे में कांग्रेस ने कहा था कि बिहार में सीटों की ये सहमति उन्हें मंज़ूर नहीं है और वह इस पर सहयोगियों से बात करेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें भाजपा ने किए यूपीए पर तीखे प्रहार18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस लालू-पासवान ने मिलाए हाथ17 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस शत्रुघ्न सिन्हा बने भाजपा उम्मीदवार17 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस तीसरे मोर्चे की सरकार मुश्किल: बसु17 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस वैकल्पिक सरकार की ज़रूरत है: कारत16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस राजनाथ का पार्टी में मतभेद से इनकार15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||