|
राजनाथ का पार्टी में मतभेद से इनकार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी में मतभेद से इनकार करते हुए कहा है कि अरुण जेटली के साथ उनके कोई मतभेद नहीं हैं. राजनाथ सिंह ने रविवार को ग़ाज़ियाबाद में पत्रकारों से कहा कि भाजपा महासचिव अरुण जेटली के साथ मतभेदों की ख़बर बेबुनियाद है. उनका कहना था, 'लगातार दो दिनों से मैं और जेटली बैठकों में साथ रहे हैं. पार्टी में इस तरह की कोई बात नहीं हैं.' ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में दोनों नेताओं के बीच मतभेदों की ख़बरें तब आनी शुरु हुई जब अरुण जेटली पार्टी की एक अहम बैठक में नहीं आए. इसके मुताबिक सुधांशु मित्तल को पूर्वोत्तर राज्यों में चुनाव की ज़िम्मेदारी सौंपे जाने से जेटली नाराज़ थे. दिल्ली के व्यवसायी सुधांशु मित्तल भाजपा के पूर्व नेता प्रमोद महाजन के करीब थे और अब उन्हें राजनाथ सिंह का क़रीबी माना जाता है. लेकिन जब राजनाथ सिंह से ये पूछा गया कि सुधांशु मित्तल को लेकर पार्टी में क्या मतभेद है, तो उनका कहना था, 'नहीं, ऐसा कुछ नहीं है.' उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की जम कर तारीफ़ की. राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है और लोकसभा चुनाव में इसका परिणाम बसपा को भुगतना पड़ेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें बसपा-भाजपा रिश्ते पर 'अमरवाणी'15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस शिव सेना और भाजपा में समझौता13 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा-जनता दल (यू) में खींचतान जारी13 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा-जनतादल यू में सीटों का तालमेल 13 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा-कांग्रेस के ख़िलाफ़ तीसरा मोर्चा12 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस बीजेडी और बीजेपी का गठबंधन टूटा07 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस एजीपी और बीजेपी में समझौता05 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||