|
शिव सेना और भाजपा में समझौता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र में लंबी खींचतान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिव सेना के बीच आगामी लोकसभा चुनावों में सीटों के बँटवारे पर सहमति बन गई है. शिव सेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने बीबीसी को बताया, "महाराष्ट्र में भाजपा 26 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी जबकि बाक़ी 22 सीटों पर शिव सेना चुनाव लड़ेगी." महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं. वर्ष 2004 के लोकसभा चुनावों में भी दोनों पार्टियों ने 26 और 22 सीटों पर ही अपने-अपने प्रत्याशी खड़े किए थे. वर्ष 2004 लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 13 सीटें जीतीं थीं जबकि शिव सेना ने 11 सीटों पर विजय प्राप्त की थी. अदला-बदली हुई राउत का कहना था कि शिव सेना ने कल्याण, वासिमन-यावतमल और दक्षिणी मुंबई लोकसभा सीटों की माँग की थी जिसे भाजपा ने स्वीकार कर लिया. उनका कहना था कि इन सीटों के बदले शिव सेना ने भाजपा को भिवंडी, जलगाँव और उत्तर-पश्चिमी मुंबई लोकसभा सीटें दी हैं. इस समझौते के बाद शिव सेना में नाराज़गी देख गई है. भाजपा को भिवंडी सीट देने के ख़िलाफ़ भिवंडी लोकसभा सीट से शिव सेना के सांसद योगेश पाटिल ने अपनी नाराज़गी का इज़हार किया है. ख़बरों के अनुसार सेना दक्षिणी मुंबई लोकसभा सीट से अपने मौजूदा सांसद मोहन रावले को खड़ा करने की योजना बना रही है. शिव सेना और भाजपा दोनों पार्टियों का कहना है कि वो राज्य में मिल कर साझा चुनावी मुहिम चलाएँगी. पिछले दिनों दोनों पार्टियों में लोकसभा सीटों के बँटवारे को लेकर ज़बरदस्त खींचतान चली थी और बात यहाँ तक पहुँच गई थी शिव सेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से भी चुनावी गठजोड़ के संकेत दे दिए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें शरद पवार ने कांग्रेस पर दबाव बढ़ाया01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस को आधी सीटें देनी होंगी: पवार01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस राज्यसभा: छात्रों के ख़िलाफ़ हिंसा पर बहस21 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस शिव सेना ने लालू पर निशाना साधा24 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'छठ विरोधी नहीं हूँ पर राजनीति न हो'31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||