BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शिव सेना ने लालू पर निशाना साधा
शिव सेना (फ़ाइल फ़ोटो)
शिव सेना ने रेल मंत्री लाल यादव को निशाना बनाया है
शिव सेना ने आरोप लगाया है कि रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की वजह से रेलवे में मराठियों को नौकरी नहीं मिल रही है.

शिव सेना का कहना है कि लालू ने रेलवे पर कब्ज़ा कर रखा है.

शिव सेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है,'' वो कहते हैं मैं (लालू) महाराष्ट्र का हूँ और महाराष्ट्र मेरा है. उनकी नीति है जो कुछ मेरा है, वो तो मेरा है ही और जो दूसरों का है वो भी मेरा ही है.''

संपादकीय में कहा गया है कि लालू प्रसाद का रेलवे पर कब्ज़ा है और हाल के दिनों में मराठियों को इसमें नौकरी दिए जाने से रोका जा रहा है.

 वो कहते हैं मैं (लालू) महाराष्ट्र का हूँ और महाराष्ट्र मेरा है. उनकी नीति है जो कुछ मेरा है, वो तो मेरा है ही और जो दूसरों का है वो भी मेरा ही है
सामना का संपादकीय

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुंबई में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलीं थीं जिनमें उत्तर भारतीयों को निशाना बनाकर हमले किए गए थे.

इन हमलों के पीछे राज ठाकरे के नेतृत्ववाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) का हाथ बताया जाता है.

एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के सीमावर्ती इलाक़ों में रेलवे में भर्ती के लिए परीक्षा देने के लिए उत्तर भारत से आए परीक्षार्थियों पर हमला किया था.

इस सिलसिले में महाराष्ट्र के डोंबिवली, ठाणे, अंधेरी और नाला सोपारा इलाक़ों के परीक्षा केंद्रों से 30 से अधिक एमएनएस कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार भी किया गया था.

इधर शिवसेना से अलग होकर अपनी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन करने के बाद राज ठाकरे ने रविवार को पहली बार अपने चाचा और शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से मुलाक़ात की.

बाल ठाकरेचाचा-भतीजा की भेंट
एमएनएस के गठन के बाद पहली बार अपने चाचा बाल ठाकरे से मिले राज ठाकरे.
इससे जुड़ी ख़बरें
राज और बाल ठाकरे की मुलाक़ात
23 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अदालत ने राज ठाकरे की अर्ज़ी ठुकराई
17 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'देश की एकता और अखंडता को ख़तरा'
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
गिरफ़्तारी के बाद राज ठाकरे रिहा
15 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
लालू का राज ठाकरे को लेकर अल्टीमेटम
02 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>