|
'देश की एकता और अखंडता को ख़तरा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले दिनों मुंबई में बिहारी छात्रों पर हमला करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य के एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की. मुलाक़ात के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है और इन घटनाओं में शामिल संगठनों पर प्रधानमंत्री से ठोस और कठोर कार्रवाई करने की माँग की है. उन्होंने कहा, "इन घटनाओं पर प्रधानमंत्री ने अपनी चिंता जताई और कहा कि वे तत्काल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात करेंगे." साथ ही सोमवार को एक अन्य घटना में मुंबई में पटना के एक युवक राहुल राज की पुलिस गोलीबारी में मौत के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि वे इस मामले में तत्काल न्यायिक जाँच की माँग करते हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल राज का मारा जाना ज़रुरी था? उन्होंने कहा कि राज्य के सीआईडी के एक आईजी रैंक के अधिकारी को इस घटना की पूरी जानकारी लेने के लिए मुंबई भेजा जाएगा. बैठक की माँग
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार के नेताओं ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री से बातचीत की और इस मामले पर प्रधानमंत्री से एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की माँग की है. उन्होंने कहा, "देश की एकता और अखंडता को खंडित करने के लिए राज ठाकरे और शिव सेना पर पाबंदी लगाई जाए और उन पर देशद्रोह का मुक़दमा दायर किया जाए." लालू यादव ने कहा कि इन सारे मामलों में राज्य सरकार की उदासीनता संदेह पैदा करती है. लालू यादव ने भी राहुल राज की पुलिस की गोली से हुई मौत पर सवाल खड़े किए. उन्होंने इस मामले में जाँच की माँग की. नीतिश कुमार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री जल्दी ही कोई कार्रवाई करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें पुलिस ने मुर्ग़ी पर तोप चला दी: नीतीश27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई पुलिस की गोली से मारा गया युवक27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई में बाहरी परीक्षार्थियों पर 'हमले'19 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस बिहार बंद का ख़ास असर नहीं25 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री से मिलेंगे बिहार के नेता27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे रत्नागिरी में गिरफ़्तार20 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||